MI vs SRH IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच नंबर 33 में मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है. एमआई अपने होम ग्राउंड का फायदा उठाने का पूरा प्रयास करेगी, लेकिन सनराइजर्स के खतरनाक बल्लेबाजों को वानखेड़े स्टेडियम में रन बनाने से रोकना बड़ी चुनौती होगी. एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. ऐसे में सनराइजर्स के बल्लेबाज एक बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे, जो देखना दिलचस्प होगा. पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट के रूप में रखा गया है. वह बल्लेबाजी में ओपनर के तौर पर मैदान पर नजर आएंगे. सनराइजर्स के ओपनर अभिषेक शर्मा से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है. Kavya Maran men bat first MI bowlers face a big challenge see playing XI
खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ चाहते हैं हार्दिक पांड्या
टॉस जीतने के बाद एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. मुझे लगता है कि इसका ओस से बहुत लेना-देना है, कल रात ओस थी और वानखेड़े में हमेशा दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना बेहतर होता है. वही टीम है. हर कोई जानता था कि हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा और इसी वजह से हम करीब पहुंच गए. हम स्थिति के आधार पर बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करेंगे, हम अपनी टीम के सभी बल्लेबाजों का समर्थन करते हैं. बुमराह ठीक हैं. हमें जसप्रीत बुमराह के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है, अगर वह फिट नहीं होते तो वह यहां नहीं होते.’
🚨 Toss 🚨@mipaltan elected to field against @SunRisers
Updates ▶️ https://t.co/8baZ67XxKu #TATAIPL | #MIvSRH pic.twitter.com/uBcAYXn87a
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2025
टॉस के बाद सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘यह ठीक है. यह काफी अच्छा विकेट लग रहा है. वही टीम के साथ आगे बढ़ रहे हैं. मुझे लगता है कि अभिषेक अभी भी हाइलाइट्स देख रहा है (हंसते हुए). लेकिन हमें एक अच्छा ब्रेक मिला, कुछ अभ्यास सत्र हुए और हम यहां हैं. पांच दिन ऐसे ही बीत गए. मुझे नहीं लगता कि रिवर्स स्विंग की भूमिका अहम होगी. जैसे-जैसे हम टूर्नामेंट में आगे बढ़ेंगे, ओस के आने से रिवर्स स्विंग और भी मुश्किल होगी.’ सनराइजर्स को अपने बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा.
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट : अभिनव मनोहर, जयदेव उनादकट, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन) : रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा.
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट : रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, राज बावा, रॉबिन मिंज.
ये भी पढ़ें…
Indian Cricket Team Staff Salary: रोजाना लाखों की कमाई… टीम इंडिया के स्टाफ की सैलरी जान उड़ जाएंगे होश
किरायेदार की बेटी को दिल दे बैठा ये क्रिकेटर, 11 साल में दे दिया दिल
Watch Video: 2011 वर्ल्ड कप विजेता पर लगा भारी जुर्माना, आईपीएल मैच के दौरान अंपायर से भिड़ना पड़ा महंगा