EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

46 की उम्र और शादी के 8 साल बाद पिता बने जहीर खान, पत्नी सागरिका ने बेटे को दिया ये नाम



Zaheer Khan and Sagarika Ghatge blessed with baby boy: पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान और अभिनेत्री सागरिका घाटगे माता-पिता बन गए हैं. इस जोड़े ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. शादी के आठ साल बाद जहीर खान की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया. बुधवार को दोनों ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस खुशखबरी को साझा किया. इस दिल छू लेने वाले पोस्ट में उन्होंने अपने बेटे के आगमन के लिए प्रेम, आभार और दिव्य आशीर्वाद व्यक्त किया. इसी पोस्ट में उन्होंने अपने बच्चे का नामकरण भी कर दिया है. सागरिका ने अपने बच्चे का नाम फतेहसिंह खान रखा है.

ग्रे-स्केल तस्वीर साझा करते हुए, सागरिका ने लिखा, “प्यार, कृतज्ञता और दिव्य आशीर्वाद के साथ हम अपने प्यारे छोटे बच्चे, फतेहसिंह खान का स्वागत करते हैं.” फैंस, दोस्तों और सेलिब्रिटीज ने इस मौके पर उन्हें ढेरों बधाइयाँ दीं और खान-घाटगे परिवार में नए सदस्य के आगमन का जश्न मनाया. पोस्ट की गई फोटो में जहीर अपने बच्चे को गोद में लिए देख रहे हैं और सागरिका उनके कंधे पर हाथ रखकर मुस्कुरा रही हैं. 

उनके इस पोस्ट के बाद कमेंट सेक्शन बधाई संदेशों से भर गया. अंगद बेदी ने रिप्लाई करते हुए लिखा, “वाहेगुरु.” हरभजन सिंह ने भी बधाई देते हुए लिखा, “आप दोनों को बधाई. वाहेगुरु मेहर करे.” इस पोस्ट के ज़रिए उनके जीवन के एक खूबसूरत नए अध्याय की शुरुआत हुई. 

जहीर और सागरिका ने नवंबर 2017 में शादी की थी. सागरिका और जहीर ने 2016 में युवराज सिंह और हेजल कीच सिंह की शादी के दौरान अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था. उनको साथ लाने में अंगद सिंह का बड़ा योगदान रहा है. सागरिका ने खुद बताया कि पहले जहीर उनसे बात भी नहीं करते थे, लेकिन अंगद ने उनके रिलेशनशिप में काफी सहयोग किया था. 

फिलहाल आईपीएल 2025 में जहीर खान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटोर की भूमिका निभा रहे हैं. वे टीम को नए कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में एक यादगार अभियान की ओर ले जाने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पांच विकेट से मिली करीबी हार के बावजूद, लखनऊ सुपरजाएंट्स कैंप में माहौल सकारात्मक और आशावादी बना हुआ है. उका अगला मुकाबला 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा. फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स 7 मैचों में 4 जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. अब 19 अप्रैल को जयपुर में होने वाले मुकाबले में टीम और मजबूत वापसी करने के इरादे से उतरेगी.

बल्लेबाजों की चांदी या गेंदबाजों का कहर, DC vs RR मैच में कैसा रहेगा पिच का हाल? साथ ही जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

‘क्या फालतू बैटिंग…’ बुरे प्रदर्शन के बाद निराश रहाणे, श्रेयस के सामने कर दिया इजहार

पाकिस्तान क्रिकेट में छिड़ी विरासत की लड़ाई; शोएब अख्तर का तीखा रिएक्शन, जानें मामले की क्या है वजह?