EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IPL 2025: IPL में फिर गूंजेगी वो आवाज, जिसके दीवाने हैं लोग, कैंसर को मात देकर लौट रहा ये दिग्गज



IPL 2025 Alan Wilkins set to Join Commentary: क्रिकेट सिर्फ बल्ले और गेंद का खेल नहीं है, बल्कि यह उन आवाजों का भी खेल है जो इस खेल को मजेदार बनाती हैं. आईपीएल 2025 में ऐसी ही एक आइकॉनिक आवाज की भावुक वापसी हो रही है. मशहूर कमेंटेटर और ब्रॉडकास्टिंग दिग्गज एलन विल्किंस गले के कैंसर को हराने के बाद एक बार फिर आईपीएल के कमेंट्री पैनल में लौट रहे हैं. अनुभवी कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर एलन विल्किंस ने सोशल मीडिया पर एक भावुक अपडेट साझा करते हुए बताया है कि वे अब गले के कैंसर से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन की कवरेज के लिए भारत रवाना हो रहे हैं.

71 वर्षीय एलन विल्किंस ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के ज़रिए यह जानकारी दी कि अब वह कैंसर-मुक्त हैं और एक बार फिर माइक के पीछे आने को तैयार हैं. यह खबर सुनकर फैंस भावुक भी हुए और बेहद खुश भी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “भारत लौटकर आईपीएल में काम करना और गले के कैंसर से पूरी तरह ठीक होने की पुष्टि पाना, मुझे बेहद धन्य और फिर से ‘जवां’ महसूस कराता है. कभी हार नहीं मानना चाहिए.” Alan Wilkins will join IPL Commentary after beating Cancer.

मैदान से माइक तक का विल्किंस का सफर

जो लोग आईपीएल के साथ बड़े हुए हैं, उनके लिए वर्ल्ड फीड में अंग्रेजी कमेंट्री के दौरान एलन विल्किंस की आवाज इस टूर्नामेंट का अभिन्न हिस्सा रही है. उनकी कमेंट्री शांत, गरिमापूर्ण और हमेशा तथ्यपूर्ण होती है. उन्होंने टी20 क्रिकेट के शुरुआती दिनों से ही इसे अपने शब्दों से सजाया है. विल्किंस ने अपने करियर की शुरुआत एक क्रिकेटर के रूप में की थी. वह एक लेफ्ट-आर्म मीडियम पेसर थे और ग्लैमरगन और ग्लूस्टरशायर की ओर से खेले, लेकिन चोटों के कारण उनका क्रिकेट करियर जल्दी समाप्त हो गया. इसके बाद उन्होंने ब्रॉडकास्टिंग की राह पकड़ी और खेलों की दुनिया में एक नई पहचान बनाई.

पिछले तीन दशकों में एलन विल्किंस ने क्रिकेट के साथ-साथ रग्बी, गोल्फ और टेनिस जैसे खेलों की भी कमेंट्री की है. लेकिन क्रिकेट खासकर आईपीएल में उन्होंने खास मुकाम बनाया है. उन्होंने कई क्रिकेट दिग्गजों के साथ कमेंट्री की है और आईपीएल की कहानी कहने में एक अहम भूमिका निभाई है. उनकी कमेंट्री बॉक्स में वापसी को प्रशंसकों और साथी कमेंटेटरों द्वारा खूब सराहा जा रहा है. एलन विल्किंस की जिजीविषा और वापसी की कहानी सर जेफ्री बॉयकॉट की याद दिलाती है, जिन्होंने भी गले के कैंसर को मात दी थी.

रोहित शर्मा को वानखेड़े स्टेडियम का खास तोहफा, अजित वाडेकर और शरद पवार के साथ मिला ये सम्मान

टी20 के खूंखार, पहले ही ओवर में झटक देते हैं विकेट, पाकिस्तानियों से भरी लिस्ट में केवल एक इंडियन

बालों में चंपी, केरल से आता है तेल! अक्षर की हेयर-केयर पर सैमसन ने खोला बड़ा राज, देखें मजेदार Video