IPL 2025: बालों में चंपी, केरल से आता है तेल! अक्षर की हेयर-केयर पर सैमसन ने खोला बड़ा राज, देखें मजेदार Video
IPL 2025 Axar Patel and Sanju Samson Funny Moments: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के इस सीजन का 32वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. प्लेऑफ की तेज होती रेस में अब टीमों के बीच लड़ाई शुरू हो चुकी है. हालांकि टीमें मैच से पहले अपने खिलाड़ियों के साथ माहौल को हल्का रखती हैं. आईपीएल की फ्रेंचाइजी के साथ काम करने वाली सोशल मीडिया टीमें अक्सर खेल से जुड़ी ऐसी रणनीतिक चीजें पेश करती हैं, जो पहले कभी नहीं देखी गई हों. खेल के अलावा, इन टीमों का काम क्रिकेटरों की गंभीरता से हटकर उनकी मजेदार और हल्की-फुल्की जिंदगी को भी सामने लाना होता है. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने अपने अगले आईपीएल 2025 मैच से पहले अपलोड किया है. इस वीडियो में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल और राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन नजर आ रहे हैं.
21 सेकेंड के इस वीडियो का पूरा संदर्भ तो स्पष्ट नहीं है, लेकिन इसमें पटेल किसी को बालों की देखभाल के टिप्स देते दिख रहे हैं. वे साफ तौर पर हेयर केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के खिलाफ सलाह देते हैं. अक्षर पटेल कहते हैं, “बचपन से मैंने अपने बाल मेंटेन किए हैं, नो हेयर प्रोडक्ट और हर एक दिन छोड़कर चंपी (मालिश). लेकिन इसमें ट्विस्ट तब आता है जब उनके साथ खड़े संजू सैमसन कहते हैं.
इसी बात को मजाक में लेते हुए संजू सैमसन ने हंसी में कहा, “पटेल को केरल से नारियल तेल भेज रहा हूं.” उनकी यह बात सुनकर दोनों ही खिलाड़ी भरपूर हंसी हंसते हैं. आपको बता दें केरल एक ऐसा राज्य है जो नारियल समेत कई चीजों के लिए मशहूर है. जबकि एक समय अपने बाल गंवा चुके अक्षर पटेल की परफेक्ट हेयरस्टाइल का एक बड़ा कारण उनका हाई-एंड हेयर ट्रांसप्लांट भी है. उनके बाल कुछ ज्यादा ही झड़ चुके थे, जिसके बाद उन्होंने अपने बालों का ट्रांसप्लांट करवाया था.
गौरतलब है कि पटेल और सैमसन की दोस्ती काफी पुरानी है. करीब एक दशक पहले दोनों ने एक ही सीरीज़ (जिम्बाब्वे दौरा) के दौरान भारत के लिए पहली बार प्रतिनिधित्व किया था. तब से अब तक सैमसन ने जितने भी 58 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, उनमें से आधे से ज्यादा मैचों में पटेल भी टीम का हिस्सा रहे हैं. हालांकि, दोनों ने कभी आईपीएल में एक ही टीम के लिए नहीं खेला.
वहीं इस मुकाबले की बात करें तो इस सीजन दोनों टीमों की पहली भिड़ंत होगी. इस मैच से पहले दोनों ही टीमें अपने मैच हारकर आमने सामने होंगी. जहां राजस्थान ने आरसीबी के खिलाफ मैच गंवाया था, तो दिल्ली को मुंबई ने शिकस्त दी थी.
46 की उम्र और शादी के 8 साल बाद पिता बने जहीर खान, पत्नी सागरिका ने बेटे को दिया ये नाम
‘क्या फालतू बैटिंग…’ बुरे प्रदर्शन के बाद निराश रहाणे, श्रेयस के सामने कर दिया इजहार
पाकिस्तान क्रिकेट में छिड़ी विरासत की लड़ाई; शोएब अख्तर का तीखा रिएक्शन, जानें मामले की क्या है वजह?