EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘ससुराल में मौज-मस्ती करने आया हूं’ ग्लेन मैक्सवेल फिर हुए फ्लॉप तो फैंस ने उड़ाया मजाक



PBKS vs KKR: मंगलवार 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम अपने घरेलू मैदान पर बल्लेबाजी में फुस्स हो गई. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पंजाब के बल्लेबाज 111 के स्कोर पर ढेर हो गए. खुद कप्तान श्रेयस अय्यर खाता भी नहीं खोल पाए. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) एक बार फिर बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे और इस सीजन में उनका खराब फॉर्म लगातार जारी है. मैक्सवेल केकेआर के खिलाफ 10 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हो गए. अपनी पारी में वह केवल एक चौका लगा पाए. 36 वर्षीय मैक्सवेल के पास पंजाब किंग्स को मुश्किल हालात से बाहर निकालने और मेजबान टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी थी. न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डॉल ने खराब प्रदर्शन के लिए मैक्सवेल की जमकर आलोचना की. इतना ही नहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने मैक्सवेल को ट्रोल करते हुए लिखा कि वह ससुराल में मौज मस्ती के लिए आए हैं. come to my in laws house to have fun Glenn Maxwell flopped again fans made fun of him

मैक्सवेल की पत्नी हैं भारतीय

ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन भारतीय मूल की एक फार्मासिस्ट हैं. मैक्सवेल और विनी रमन की प्रेम कहानी तब शुरू हुई जब वे पहली बार 2013 में मेलबर्न स्टार्स इवेंट में मिले थे. क्रिकेट की दुनिया में उनकी राहें एक-दूसरे से मिलीं, जिससे एक खास रिश्ते की शुरुआत हुई. भारतीय मूल की फार्मासिस्ट विनी रमन ग्लेन मैक्सवेल की लंबे समय से समर्थक और गर्लफ्रेंड रही हैं. इस जोड़े ने 2022 में एक भव्य समारोह में शादी की, जिसमें ईसाई और तमिल परंपराओं का खूबसूरती से मिश्रण किया गया. इस लिहाज से भारत मैक्सवेल का ससुराल है.

केकेआर के खिलाफ मुकाबले में मंगलवार को मैक्सवेल 10 गेंदों पर 7 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार हुए और पंजाब किंग्स की पारी के नौवें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए. आईपीएल 2025 के पूरे सीजन में मैक्सवेल ने अब तक 6 मैचों में 41 रन बनाए हैं. पीबीकेएस के बल्लेबाज वरुण चक्रवर्ती की गुगली को समझने में विफल रहे. मैक्सवेल बैकफुट पर थे और उन्होंने गेंद को ऑफ साइड में भेजने की कोशिश की, लेकिन गेंद तेजी से घूमकर मिडिल और ऑफ स्टंप के ऊपर जा लगी. क्रिकबज पर मैक्सवेल की असफलताओं के बारे में बात करते हुए, डूल ने मजाक में कहा, ‘उसे अपने औसत से एक ज्यादा रन मिले. चलो, उसके साथ निष्पक्ष रहें (हंसते हुए).’

गेंद को पढ़ नहीं पाए मैक्सवेल

उन्होंने कहा, ‘वह इस गेंद को पढ़ नहीं पाया. यह वास्तव में एक अच्छी डिलीवरी थी और चक्रवर्ती बहुत सच्चे हैं, यह बहुत सही है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कंप्यूटर पर क्या देखते हैं. आपको अभी भी खेलना है. आपको अभी भी यह पता लगाना है कि गेंद कहां जा रही है, क्या कर रही है.’ साइमन डूल ने मैक्सवेल को एक शानदार गेंदबाजी करने के लिए वरुण चक्रवर्ती को भी श्रेय दिया, जिसने बल्लेबाज के डिफेंस को कमजोर कर दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 16 ओवर में 111 रन पर ढेर कर दिया, जिसमें वरुण और सुनील नरेन ने दो-दो विकेट लिए. गेंदबाजों में हर्षित राणा सबसे आगे रहे और उन्होंने तीन विकेट चटकाए. हालांकि युजवेंद्र चहल ने 4 और मैक्रो यानसेन ने 3 विकेट चटकाकर केकेआर को 95 के स्कोर पर ढेर कर दिया. पंजाब यह मुकाबला 16 रनों से जीत गया.

ये भी पढ़ें…

Watch Video: लंगड़ाते हुए एमएस धोनी ने फैंस को टेंशन में डाला, लोग पूछ रहे – ‘ये भी बाहर हुए तो…’

‘किंग’ कोहली ने अपने इंस्टा टाइमलाइन से उड़ा दिए विज्ञापन वाले पोस्ट, खुद बताई वजह