EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

111 पर ऑलआउट होने के बाद, PBKS ने KKR को 95 पर किया ढेर, इस जादुई भारतीय गेंदबाज ने पलट दिया मैच



PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स (PBKS) ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में दिखा दिया कि अपने होम ग्राउंड का किंग वही है. चंडीगढ़ में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की पूरी बल्लेबाजी लाइन-अप ध्वस्त हो गई और टीम 111 के स्कोर पर सिमट गई. हालांकि, मामला यहीं खत्म नहीं हुए. पंजाब के गेंदबाजों ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को कहा कि ‘रुको जरा’ और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की पारी को 15.1 ओवर में 95 के स्कोर पर रोक दिया. युजवेंद्र चहल और मैक्रो यानसेन ने कमाल की गेंदबाजी की और केकेआर के बल्लेबाजों को रन बनाने से रोक दिया. चहल ने 4 विकेट चटकाए, जबकि यानसेन को 3 सफलता मिली. दोनों ने काफी किफायती गेंदबाजी भी की. इस जीत से पंजाब किंग्स को कोरामिल मिल गया है और वह अंक तालिका में लंबी छलांग लगाकर छठे स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच गई है. फैंस को एक लो स्कोरिंग मैच में पूरा मजा आया. all out for 111 PBKS bundled out KKR for 95 runs this magical Indian bowler turned the match around

पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टॉस के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि वह ऐसे भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. श्रेयस का बल्लेबाजी का फैसला उल्टा साबित हुए, क्योंकि पावर प्ले में ही पंजाब ने अपने तीन बल्लेबाजों को खो दिया. सबसे पहले चौथे ओवर में प्रियांस आर्य आउट हुए और उसी ओवर में श्रेयस बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद प्रभसिमरन सिंह ने केवल 30 रनों की पारी खेली और बाकी बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए. 16वें ओवर में पूरी टीम 111 पर सिमट गई.

पंजाब की पारी के बाद ऐसा लग रहा था कि केकेआर आराम से यह मुकाबला जीत जाएगी. हालांकि, पंजाब के गेंदबाजों ने तहलका मचा दिया और इस तगड़ी टीम को 95 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन आउट हो गए. नरेन केवल 5 रन ही बना पाए. डीकॉक भी दो ही रन बना पाए. एक बार अजिंक्य रहाणे और अंगकृश रघुवंशी और अजिंक्य रहाणे ने टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की. इन दोनों के आउट होने के बाद केकेआर पूरी तरह तहस-नहस हो गई. केवल आंद्रे रसेल ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए. 15.1 ओवर में 16 रनों से जीत दर्ज कर ली.

पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की तारीफ करनी होगी. युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट चटका दिए. चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर चार बड़े बल्लेबाजों को आउट कर दिया. चहल ने रहाणे, रघुवंशी, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह को पवेलियन का रास्ता दिखाया. यानसेन ने सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और हर्षित राणा के विकेट चटकाए. कुल मिलाकर यह लो स्कोरिंग ड्रामा रहा जो फैंस को काफी पसंद आया होगा. केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इस सीजन का सबसे छोटा स्कोर दर्ज किया है. इससे पहले सीएसके के नाम इस सीजन का सबसे छोटा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड था. केकेआर को अपने अगले मुकाबलों में सावधान रहना होगा, तभी वह प्लेऑफ में खेल पाएगा.