MS Dhoni Injury: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ इकाना स्टेडियम में मैच जिताऊ प्रदर्शन किया. उन्होंने 11 गेंदों पर 26 रन की तेज पारी खेली, जिससे लखनऊ के घरेलू मैदान पर खेल का माहौल खराब हो गया. धोनी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ को पांच विकेट से हराकर अपनी हार का सिलसिला खत्म कर दिया. धोनी की उस पारी की जमकर तारीफ हो रही है. हालांकि, मैच के बाद धोनी लंगड़ाते हुए दिखे, जिससे फैंस की चिंता बढ़ गई है. चेन्नई के प्रशंसक पांच मैचों में अपनी पहली जीत से खुश थे, उन्होंने पिछले महीने अपने सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एकमात्र मैच जीता था. मैच के बाद के एक अनदेखे फुटेज ने फैंस के बीच काफी डर पैदा कर दिया. Watch Video Limping MS Dhoni put fans in tension people are asking If he also gets out then
धोनी का लंगड़ाते हुए वीडियो वायरल
मैच के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एमएस धोनी को टीम के साथी रवींद्र जडेजा के पीछे लंगड़ाकर चलते हुए देखा गया. जब खिलाड़ी मैदान से बाहर जा रहे थे, यह फुटेज उस समय का मालूम पड़ता है. इस दृश्य ने प्रशंसकों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या एक और चोट के कारण इस स्टार खिलाड़ी का टीम से बाहर होना तय है. चेन्नई ने पहले अपने नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को चोट के कारण खो दिया था, जिसके कारण वह बाकी के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे को टीम में शामिल किया गया.
Thala Dhoni limping , Hopefully not a serious one pic.twitter.com/cYfPOpWARG
— Chakri Dhoni (@ChakriDhonii) April 15, 2025
घुटने की चोट से जूझ रहे हैं धोनी
गौरतलब है कि 43 वर्षीय इस खिलाड़ी ने दो साल पहले आईपीएल 2023 की समाप्ति के ठीक बाद घुटने की सर्जरी करवाई थी और पिछले साल आईपीएल में वापसी करने से पहले बाकी का साल ठीक होने में बिताया था. पिछले साल भी उनके घुटने में तकलीफ थी, जब बल्लेबाजी करने के लिए बाहर जाने से पहले उनके घुटने पर पट्टी बांधने का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. धोनी ने पिछले सीजन में कई बार अपने गेंदबाजों और फील्डरों को चेताया था कि वे उन्हें ज्यादा न दौड़ाएं. धोनी बल्लेबाजी के लिए भी आखिर में आते थे.
MS Dhoni is limping a little after the Match yesterday. 🥺
– Hope this is not a serious one & He get well very soon.🤞💪 pic.twitter.com/EPQuctNO95
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 15, 2025
कोच फ्लेमिंग ने भी धोनी की चोट के बारे में की थी बात
इस सीजन की शुरुआत में, चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी इस मुद्दे पर बात की थी और बताया था कि यही कारण था कि धोनी ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी नहीं करते थे. फ्लेमिंग ने गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई की हार के बाद कहा था, ‘यह समय की बात है, एमएस इसका आकलन करते हैं. उनके घुटने पहले जैसे नहीं हैं. वह ठीक चल रहे हैं, लेकिन अभी भी इसमें एक कमी है. वह पूरे 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते, इसलिए वह उस दिन आकलन करेंगे कि वह हमें क्या दे सकते हैं. अगर खेल संतुलन में है, तो वह थोड़ा पहले जाएंगे और जब अन्य अवसर आएंगे तो वह अन्य खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे.’
ये भी पढ़ें…
धोनी जैसा एक्शन, बिना देखे कर दिया रन आउट, PSL मैच में दिखा गजब का ऐक्शन
काव्या मारन SRH में ले आईं एक और तबाही, लगाता है लंबे-लंबे छक्के, डबल सेचुरी से दहलाया था पंजाब, जानें कौन हैं स्मरण?