EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

क्रिकेट के बाद लवर बॉय बने MS Dhoni, यकीन नहीं होता तो फटाफट देखें Video



MS Dhoni Video: पॉपुलर क्रिकेटर एमएस धोनी किसी न किसी वजह से अक्सर ट्रेंड में रहते हैं. कभी अपने स्टाइलिश लुक तो कभी धांसू क्रिकेट को लेकर वह फैंस का दिल जीतते हैं. अब फिल्म निर्माता करण जौहर ने शहर में नए लवर बॉय को लॉन्च किया है. जी हां, आपने सही पढ़ा और यह कोई और नहीं बल्कि क्रिकेटर एमएस धोनी हैं. जी हां निर्माता ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसमें थाला दिल वाला गुब्बारा लेकर कुछ डायलॉग बोल रहे हैं.

लवर बॉय बने एमएस धोनी

करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर अरिजीत सिंह के नए साउंड ट्रैक के साथ कूल कैजुअल्स पहने एमएस धोनी की क्लिप पोस्ट की. करण ने पोस्ट में लिखा, “पेश है एमएस धोनी- हमारे नए प्रेमी लड़के! लेकिन रुकिए, माही का अपनी बाइक के प्रति प्यार नया नहीं है और अब, गल्फ प्राइड और पुनीत की शानदार कहानी की बदौलत, दुनिया को आखिरकार इस ब्लॉकबस्टर प्रेम प्रसंग के लिए फ्रंट-रो सीट मिल गई है!” वहीं क्लिप में थाला कहते हैं, “तुम जो साथ चलती हो, हर सफ़र खूबसूरत बनती हो.”

धोनी के वीडियो पर फैंस का रिएक्शन

नेटिजन्स धोनी के वीडियो को देखकर सुपर एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, “आए हाए… क्यूट पाई… लवर बॉय बने हमारे थाला.” दूसरे यूजर ने लिखा, “कुछ कुछ होता है… थाला अब नए बॉलीवुड प्रोजेक्ट में वो भी करण जौहर के साथ… किसके साथ रोमांस करेंगे.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये किस लाइन में आ गए आप माही सर, लेकिन जो भी हो क्रिकेट के बाद बी टाउन के प्रोजेक्ट में देखना मजेदार होगा. जल्दी पूरा वीडियो डालो.”

करण जौहर के लेटेस्ट प्रोजेक्ट

निर्माता करण जौहर केसरी: चैप्टर 2 की रिलीज के लिए कमर कस रहे हैं, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी पर केंद्रित होगी. करण सिंह त्यागी की ओर से निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित, केसरी 2, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- Kesari 2 Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई