IPL 2025: धोनी और दुबे की साझेदारी पर सूर्यकुमार को याद आई फिल्म, इंस्टाग्राम स्टोरी में दुबे पर साधा निशाना!
IPL 2025 CSK vs LSG: आईपीएल का 30वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम के सितारे और न जाने कितने फैंस के चहेते एमएस धोनी ने फिर से अपनी कप्तानी और बैटिंग का वही रूप दिखलाया, जिसकी वजह से लोग उन्हें प्यार करते हैं. मैच के अंतिम क्षणों में धोनी ने धैर्य दिखाते हुए केवल 11 गेंद पर ही 26 रन बनाकर जीत दिलाई, हालांकि अहम मौके पर उनका साथ स्टाइलिश बल्लेबाज शिवम दुबे ने भी दिया. दुबे ने भी 37 गेंद पर 43 रन की पारी खेली. इस शानदार और जरूरी जीत के बाद दुबे और धोनी के लिए एमआई के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव का संदेशा आया, जो अपने आप में अनोखा था.
सूर्यकुमार यादव ने लगातार पांच हार के बाद आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले एमएस धोनी और शिवम दुबे को बधाई दी. सूर्यकुमार यादव टीम से ऊपर खेल को रखते हैं, यही उनकी खासियत है. मुंबई के युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को CSK में शामिल होने पर उन्होंने बधाई दी. सूर्या और शिवम मुंबई की एक ही टीम के लिए खेलते हैं और दोनों के बीच गहरी दोस्ती भी है. मैच में जीत के बाद धोनी और दुबे की साझेदारी पर सूर्या ने एक मजेदार इंस्टाग्राम स्टोरी डाली. उनकी यह स्टोरी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. Surya Kumar Post for MS Dhoni and Shivam Dube.
इस इंस्टाग्राम स्टोरी में सूर्यकुमार ने एमएस धोनी की बायोपिक ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ का एक मशहूर डायलॉग इस्तेमाल किया. फिल्म में यह सीन एक स्कूल टूर्नामेंट के दौरान का है, जब धोनी एक रन चेज में बैटिंग कर रहे होते हैं. सूर्या ने फिल्म के किरदारों की जगह असली जिंदगी के धोनी और दुबे को रखते हुए लिखा- “माही भाई- स्ट्राइक देगा तो तुम बना लेगा?
दुबे- ट्राई कर लेंगे.
माही भाई- ट्राई करना है तो हम ही कर लेते हैं, तुम बस रन आउट मत करवा देना.” इस स्टोरी के साथ धोनी और दुबे की मैच के दौरान की तस्वीरें भी थीं.
जैसे फिल्म में धोनी ने निराश नहीं किया, वैसे ही असल जिंदगी में भी उन्होंने मैच की कमान संभाली. धोनी और दुबे ने मिलकर सिर्फ 27 गेंदों में 57 रनों की नाबाद साझेदारी कर 167 रन का लक्ष्य हासिल किया और CSK को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ पांच विकेट से जीत दिलाई. यह आईपीएल 2025 में सात मैचों में चेन्नई की दूसरी जीत थी और रुतुराज की चोट के बाद कप्तान बने धोनी की पहली.
धोनी नंबर 7 पर बैटिंग करने आए, जब चेन्नई को 30 गेंदों में 56 रन की जरूरत थी. 43 वर्षीय धोनी ने आते ही आक्रामक रुख अपनाया और 16वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर आवेश खान को लगातार दो चौके मारे. अगले ओवर में दुबे ने शार्दुल ठाकुर को चौका मारा और ओवर की आखिरी गेंद पर धोनी ने छक्का जड़ा. दुबे ( 37 गेंद 43 रन 3 चौके 2 छक्के) ने भी कप्तान का भरपूर साथ दिया अंतिम ओवर में 3 गेंद शेष रहते चेन्नई ने 5 के नुकसान पर 167 रन बनाकर मैच जीत लिया.
इससे पहले एलएसजी ने ऋषभ पंत की फिफ्टी की बदौलत 20 ओवर में 166 रन बनाए. वहीं धोनी को 11 गेंदों पर 26 रनों की मैच विनिंग पारी (4 चौके, 1 छक्का) के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, जो आईपीएल में छह साल बाद मिला उनका पहला अवॉर्ड था. इसके साथ ही वे आईपीएल में सबसे उम्रदराज प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीतने वाले खिलाड़ी भी बन गए.
‘हम डरे-डरे…’ एलएसजी के खिलाफ मुश्किल जीत; खुद बोले धोनी, बताया- कहां आई कठिनता
30 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल; प्लेऑफ की रेस में ये चार टीमें आगे, जीत के बावजूद CSK…
गुरु के सामने नहीं चली चेले की चाल, हार के बाद बोले पंत कहां हुई चूक, गिनाए कारण