EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IPL 2025: जादू की छड़ी! CSK कोच फ्लेमिंग ने धोनी को लेकर कही यह बात, ऋषभ पंत नहीं, LSG के इस बल्लेबाज को बताया खतरनाक



IPL 2025 CSK Coach Stephen Fleming Statement on Dhoni: चेन्नई की हालत इस आईपीएल सीजन में बेहद खराब है. अब तक खेले गए 6 मैचों में वह केवल एक मैच ही जीत सकी है. अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद, सीएसके लगातार पांच मैच हार चुकी है, जिनमें से तीन हार अपने होम ग्राउंड चेपॉक में आई हैं. यह चेपॉक में CSK का सबसे खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन था. अब चेन्नई का अगला मैच सोमवार, 14 अप्रैल को लखनऊ में एलएसजी के खिलाफ होगा. मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि पांच बार की चैंपियन टीम, लगातार पांच हारों के बाद वापसी की कोशिश कर रही है और इसमें स्टैंड-इन कप्तान एमएस धोनी के साथ मिलकर काम किया जा रहा है. लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि धोनी कोई “ज्योतिषी” नहीं हैं और उनके पास कोई “जादू की छड़ी” नहीं है.

अपने पिछले मुकाबले में भी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई ने केवल 103 रन बनाए थे और कोलकाता ने लक्ष्य महज 10.1 ओवर में हासिल कर लिया था. चेन्नई की सबसे बड़ी समस्या टीम के टॉप और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं, जो अब तक फ्लॉप रहे हैं. रचिन रवींद्र (149 रन, 6 मैच), डेवोन कॉनवे (94 रन, 3 मैच), राहुल त्रिपाठी (46 रन, 4 मैच), विजय शंकर (109 रन, 4 मैच), शिवम दुबे (137 रन, 6 मैच) और दीपक हुड्डा (7 रन, 3 मैच) अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अच्छी शुरुआत के बाद केवल 122 रन बनाए और अब वह कोहनी की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

धोनी के पास जादू की छड़ी नहीं

वहीं कप्तान धोनी ने इस सीजन छह मैचों में 104 रन बनाए हैं और वह टीम के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. लेकिन उन्हें अक्सर बैटिंग के लिए बहुत देर से भेजा जाता है, जिससे वह मैच पलटने का चमत्कार नहीं कर पा रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ्लेमिंग ने कहा, “धोनी का प्रभाव हमेशा रहेगा, लेकिन वो कोई ज्योतिषी नहीं हैं, उनके पास कोई जादू की छड़ी नहीं है. अगर होती, तो अब तक निकाल लेते.” उन्होंने आगे कहा, “यह समय है जब हम सभी को कड़ी मेहनत करनी होगी, और अपने अनुभव का इस्तेमाल करके ऊर्जा को सही दिशा में लगाना होगा.”

सुधार के कदम उठा रही सीएसके

फ्लेमिंग ने यह भी कहा कि टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग, तीनों विभागों में सुधार के छोटे-छोटे कदम उठा रही है. उन्होंने माना कि पिछले मैच में टीम का ‘प्रतिस्पर्धा की कमी’ से बहुत नुकसान हुआ है. फ्लेमिंग ने कहा, “टीम के भीतर बहुत आत्मविश्लेषण हुआ है, लेकिन अब जरूरी है कि हम मैदान पर ऐसा प्रदर्शन करें जो इस गौरवशाली फ्रेंचाइजी के नाम के अनुरूप हो.” उन्होंने आगे कहा, “अंदर बहुत चोट है, लेकिन उसे हम मोटिवेशन में बदल सकते हैं. अब शब्दों से नहीं, बल्कि मैदान पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन से फर्क पड़ेगा.”

क्राफ्ट और क्लास की भी अहमियत है

सीएसके ने इस सीजन अब तक सिर्फ 32 छक्के लगाए हैं, यानी औसतन हर मैच में पांच. टीम का कोई भी बल्लेबाज 150 से ज्यादा रन नहीं बना पाया है और किसी का स्ट्राइक रेट भी 150 से ऊपर नहीं है. हालांकि फ्लेमिंग ने कहा कि स्ट्राइक रेट और छक्कों की कमी कोई बड़ी चिंता नहीं है. उन्होंने कहा, “हम इन बातों पर चर्चा करते हैं, लेकिन यह सब कुछ नहीं है. सिर्फ छक्के मारना ही क्रिकेट नहीं है. क्राफ्ट और क्लास की भी अहमियत है. अगर खेल सिर्फ छक्के-चौकों तक सीमित हो गया, तो वह ‘बेसबॉल’ बन जाएगा.”

निकोलस पूरन से सावधान रहेंगे

इस सीजन अब तक कई कप्तानों ने पिच को लेकर कई सवाल उठाए हैं. फ्लेमिंग ने भी यह जोड़ा कि पिच और कंडीशंस का भी बड़ा असर होता है और अच्छे खिलाड़ियों को विभिन्न परिस्थितियों में रन बनाने की कला आनी चाहिए. अंत में उन्होंने यह भी बताया कि शिवम दुबे पूरी तरह फिट हैं और अगले मैच में खेलेंगे. साथ ही उन्होंने निकोलस पूरण को लेकर चेताया. फ्लेमिंग ने कहा, “निकोलस पूरण इस समय दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं. वे ताकतवर, लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले हैं और वे एक असली चुनौती हैं. उन्हें जल्दी आउट करना हमारे लिए जीत की कुंजी होगी.” 

विराट के साथ प्रैंक, 7वां बल्ला लेकर उड़ा साथी, फिर आया कोहली का दिल्ली वाला रूप, देखें Video

जब मुरली कार्तिक ने पूछा- मैच कहां गया? अक्षर ने दिया ऐसा जवाब; सुनकर मच गया शोर, Video

‘कैप्टन’ रोहित का संदेश और पलट गया सारा मैच, डगआउट में बैठे-बैठे हिटमैन ने कैसे दिलाई MI को जीत?