EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

तालिबान को ICC का मुंहतोड़ जवाब, महिला क्रिकेटरों के लिए बनाया स्पेशल टास्क फोर्स, ये देश आए समर्थन में



ICC News: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने रविवार को विस्थापित अफगान महिला क्रिकेटरों की सहायता के लिए एक समर्पित टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की है. एक ऐतिहासिक पहल में, ICC ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के साथ हाथ मिलाया है ताकि इन प्रतिभाशाली एथलीटों को उनके क्रिकेट और व्यक्तिगत विकास दोनों में सहायता मिल सके. बता दें कि जब से अफगानिस्तान पर तालिबान का शासन शुरू हुआ है, महिलाओं की स्वतंत्रता पर सवाल उठने लगे हैं, कई देशों ने इसके विरोध में अपना अफगानिस्तान में अपना द्विपक्षीय दौरा भी रद्द कर दिया है. ICC formed a special task force for women cricketers of Afghanistan these countries came in support

महिला क्रिकेटरों को हर सुविधा देगा आईसीसी

अब आईसीसी के इस पहल के तहत, ICC प्रत्यक्ष मौद्रिक सहायता प्रदान करने के लिए एक समर्पित कोष स्थापित करेगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि इन क्रिकेटरों के पास वे संसाधन हों जिनकी उन्हें अपने पसंदीदा खेल को जारी रखने के लिए आवश्यकता है. इसके साथ ही एक मजबूत उच्च प्रदर्शन कार्यक्रम भी होगा जिसमें उन्नत कोचिंग, विश्व स्तरीय सुविधाएं और उन्हें अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने में मदद करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जा सके.

जय शाह ने उठाया बड़ा कदम

इस पहल पर टिप्पणी करते हुए, ICC के चेयरमैन जय शाह ने कहा, ‘अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में, हम समावेशिता को बढ़ावा देने और यह सुनिश्चित करने के लिए गहराई से प्रतिबद्ध हैं कि हर क्रिकेटर को अपनी परिस्थितियों की परवाह किए बिना चमकने का अवसर मिले. अपने मूल्यवान भागीदारों के सहयोग से, हमें इस टास्क फोर्स और सहायता कोष को लॉन्च करने पर गर्व है, जो एक व्यापक उच्च प्रदर्शन कार्यक्रम द्वारा पूरित है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विस्थापित अफगान महिला क्रिकेटर खेल में अपनी यात्रा जारी रख सकें. यह पहल क्रिकेट के वैश्विक विकास और एकता, लचीलापन और आशा को प्रेरित करने की इसकी शक्ति के प्रति हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है.’

ये हैं समितियां

आईसीसी का मानना ​​है कि इस पहल से न केवल अफगान महिला क्रिकेटरों के खेल करियर को संरक्षित करने में मदद मिलेगी, बल्कि यह खेल की भूमिका को भी मजबूत करेगा, जो सीमाओं और प्रतिकूलताओं से परे एक एकीकृत शक्ति के रूप में कार्य करेगा.इसके लिए कई समितियों का भी गठन किया गया है.

आईसीसी महिला क्रिकेट समिति : कैथरीन कैम्पबेल (पुनः नियुक्त), एवरिल फाहे और फोलेत्सी मोसेकी.
आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति : सौरव गांगुली को पुनः अध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा हामिद हसन, डेसमंड हेन्स, टेम्बा बावुमा, वीवीएस लक्ष्मण (पुनर्नियुक्ति) और जोनाथन ट्रॉट को समिति में नियुक्त किया गया.

ये भी पढ़ें…

दुनिया बचाने निकली RCB, हरे रंग की जर्सी पहनकर राजस्थान के खिलाफ मैदान पर उतरी टीम

वेस्टइंडीज का क्रिकेटर आईपीएल में कमेंटेटर, पत्नी चला रही जूस बार, काशी और भोजपुरी से खास रिश्ता

55 गेंद पर 141 रन की पारी से भी संतुष्ट नहीं है अभिषेक शर्मा के पिता, चाहते हैं कुछ और