RCB vs RR: रविवार को को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ विराट कोहली ने 45 गेंदों पर नाबाद 62 रनों की पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच में 15 गेंद शेष रहते 9 विकेट से जीत दिला दी. हालांकि, जयपुर की गर्मी के कारण कोहली (Virat Kohli) को भी संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि उन्हें मैदान पर सांस लेने में कुछ कठिनाई हो रही थी. कोहली कुछ मिनटों के लिए रुक गए और अपने को स्थिर किया. इतना ही नहीं उन्होंने भारतीय टीम के अपने साथी और राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) से अपनी हार्टबीट चेक करने को कहा. इस घटना ने विराट के फैंस को चिंतित कर दिया. Virat Kohli asked Sanju Samson to check his heartbeat in middle of the game
RCB vs RR: 15वें ओवर में कोहली को हुई परेशानी
यह घटना 15वें ओवर में हुई जब विराट कोहली वानिन्दु हसरंगा की चौथी गेंद पर कुछ रन लेने के लिए दौड़े. जैसे ही कोहली स्ट्राइकर एंड पर पहुंचे, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को हांफते हुए देखा गया और तभी उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन से अपनी दिल की धड़कन जांचने के लिए कहा. स्टंप माइक पर कोहली को यह कहते हुए सुना गया, ‘हार्टबीट चेक करना.’ इस पर राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर ने जवाब दिया, ‘ठीक है.’ जैसे ही 15वां ओवर पूरा हुआ, विराट कोहली और आरसीबी ने बल्लेबाजों को संभलने और सांस लेने में मदद करने के लिए स्ट्रेटेजिक टाइमआउट लेने का फैसला किया, जो दो मिनट का होता है.
वीडियो नीचे देखें…
Kohli asking Sanju to check his heartbeat? What was this 😳 pic.twitter.com/2vodlZ4Tvf
— Aman (@AmanHasNoName_2) April 13, 2025
Virat Kohli Was Not Feeling Well. Sanju Samson Checked His Health and Showed Concern For Him#IPL2025 #RRvRCB #ViratKohli pic.twitter.com/gwI6xKJUHP
— Cric Headlines (@cricheadlines) April 13, 2025
RCB vs RR: सैमसन ने कोहली की पारी की जमकर की तारीफ
आरसीबी के खिलाफ हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान सैमसन ने पावरप्ले में मेहमान टीम को शानदार शुरुआत दिलाने का श्रेय विराट कोहली और फिल साल्ट को दिया. कोहली और साल्ट ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े. सैमसन ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, ‘हमें पता था कि वे हमें कड़ी टक्कर देंगे और मुझे लगता है कि उन्होंने पावरप्ले में ही मैच जीत लिया. इसका श्रेय आरसीबी को जाता है. दूसरी पारी में गेंद बेहतर तरीके से आई. वे वाकई बहुत अच्छे थे.’
RCB vs RR: कोहली ने बनाया रिकॉर्ड
अपनी नाबाद 62 रनों की पारी के दौरान विराट कोहली, डेविड वॉर्नर के बाद सभी टी20 में 100 अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. वॉर्नर सबसे छोटे प्रारूप में 108 अर्धशतकों के साथ इस सूची में सबसे आगे हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी के लिए फिल साल्ट ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 33 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली. आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यशस्वी जायसवाल की 75 रन की पारी की बदौलत राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवरों में 173/4 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें…
दुनिया बचाने निकली RCB, हरे रंग की जर्सी पहनकर राजस्थान के खिलाफ मैदान पर उतरी टीम
वेस्टइंडीज का क्रिकेटर आईपीएल में कमेंटेटर, पत्नी चला रही जूस बार, काशी और भोजपुरी से खास रिश्ता
55 गेंद पर 141 रन की पारी से भी संतुष्ट नहीं है अभिषेक शर्मा के पिता, चाहते हैं कुछ और