Watch Video: निकोलस पूरन ने फोड़ दिया फैन का सिर, पट्टी बंधवाकर जीत का जश्न मनाने स्टेडियम लौटा शख्स
LSG vs GT: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच इकाना स्टेडियम में आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मैच के दौरान एक दर्शक के सिर में चोट लग गई. वायरल वीडियो के अनुसार, लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन के जोरदार छक्के से पुरुष प्रशंसक को चोट लग गई और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. निकोलस पूरन ने शनिवार 12 अप्रैल को आईपीएल 2025 के 26वें मैच में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की छह विकेट से जीत में मैच विजयी पारी खेली. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 34 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें सात छक्के और एक चौका शामिल था. Nicholas Pooran broke the head of a fan
LSG vs GT: वीडियो इंटरनेट पर वायरल
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पत्रकार द्वारा शेयर किए गए वीडियो में, निकोलस पूरन ने गलती से अपने एक छक्के से एक प्रशंसक को सिर फोड़ दिया. घायल दर्शक को एम्बुलेंस के पास चिकित्सा सहायता लेते देखा गया, जबकि उसके आस-पास अन्य प्रशंसक भी जमा थे. यह स्पष्ट नहीं है कि किस खिलाड़ी के छक्के ने दर्शक चोट पहुंचाई, लेकिन लाल शर्ट पहने हुए व्यक्ति के सिर पर चोट लगी थी. बाद में उसे तत्काल उपचार के लिए स्ट्रेचर पर ले जाते देखा गया.
A fan’s head got broken due to a six hit by LSG batsman Nicholas Pooran at Ekana Lucknow, he was sent to hospital in an ambulance…
Pooran has hit 30 sixes so far in this IPL, brother is raining sixes#LSGvGT #pooran#SRHvsPBKS pic.twitter.com/vQ9jhlWo2D— Gaurav Pandey (@gaurav5pandey) April 13, 2025
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पूरन ने ऐसा छक्का मारा जो गेंद सीधे दर्शक के सिर पर जाकर लगी और बंदा घायल हो गया। उसका सिर पूरा फूट गया और लहूलुहान हो गया, लेकिन बंदा दोबारा मैच देखने से बाज नहीं आया.. #LSGvGT #NicholasPooran pic.twitter.com/6we7QynpiE
— Gaurav Pandey (@gaurav5pandey) April 13, 2025
LSG vs GT: इलाज कराकर स्टेडियम लौटा शख्स
इतना ही नहीं, वह शख्स अपना इलाज कराकर स्टैंड में वापस आ गया और एमएसजी की जीत का जश्न मनाते देखा गया. इस वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचा दी है. फैन की दीवानगी और पूरन की बल्लेबाजी की शक्ति दोनों के लिए तारीफें हो रही हैं. मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 181 रनों का लक्ष्य तीन गेंद शेष रहते पूरा कर लिया. निकोलस पूरन ने छह पारियों में 215.43 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 349 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल कर ली है.
LSG vs GT: ऑरेंज कैप पर पूरन का है कब्जा
बाएं हाथ के बल्लेबाज गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज साई सुदर्शन से सिर्फ 20 रन आगे हैं. सुदर्शन ने पहली पारी में 300 रन का आंकड़ा पार कर ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद फिर से पूरन ने ऑरेंज कैप हथिया ली. पूरन ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसमें 75 (30), 70 (26), 87* (36) और अब 61 रन (34) शामिल हैं. उन्होंने मेगा नीलामी में LSG के 21 करोड़ रुपये के बड़े रिटेंशन को सही साबित किया है. ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम आईपीएल 2025 अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. गुजरात छह मैचों में चार जीत और दो हार के साथ दूसरे स्थान पर है.
ये भी पढ़ें…
दुनिया बचाने निकली RCB, हरे रंग की जर्सी पहनकर राजस्थान के खिलाफ मैदान पर उतरी टीम
वेस्टइंडीज का क्रिकेटर आईपीएल में कमेंटेटर, पत्नी चला रही जूस बार, काशी और भोजपुरी से खास रिश्ता
55 गेंद पर 141 रन की पारी से भी संतुष्ट नहीं है अभिषेक शर्मा के पिता, चाहते हैं कुछ और