IPL 2025: अभिषेक शर्मा ने बल्ले से लिखा इतिहास, शानदार शतक से बना दिए तीन गजब के रिकॉर्ड, लिस्ट देखें
IPL 2025 Abhishek Sharma Record: आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में इस सीजन का सबसे तगड़ा रोमांच देखने को मिला. सनराइजर्स हैदरबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में केवल रन ही नहीं बरसे रिकॉर्ड्स की भी भरमार लग गई. सबसे ज्यादा अगर किसी की तारीफ हुई तो वह अभिषेक शर्मा रहे. उनकी शानदार बल्लेबाजी से रिकॉर्ड बुक को भी अपडेट करना पड़ा. केवल 19 गेंद पर फिफ्टी और फिर 40 गेंद पर शतक ने क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया. पंजाब के 245 रन के जवाब में शर्मा के तूफान ने इतने बड़े स्कोर को भी बौना बना दिया. उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ ओपनिंग करते हुए अपनी इस पारी से रिकॉर्ड् की झड़ी लगा दी.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग करते हुए अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 141 रन की ऐतिहासिक पारी खेली. इस शानदार इनिंग के साथ ही उन्होंने आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने केएल राहुल (132 रन) को पीछे छोड़ा और इस लीग में सबसे बड़ी पारी खेलने वालों में ओवरऑल चौथे स्थान पर पहुंच गए.
तीसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय
अभिषेक ने सिर्फ 40 गेंदों में अपना पहला आईपीएल शतक पूरा किया, जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाया गया तीसरा सबसे तेज शतक है. उनसे तेज शतक यूसुफ पठान (37 गेंद) और प्रियांश आर्य (39 गेंद) ने बनाए हैं. प्रियांश ने इसी सीजन में पिछले मैच में ही यह कारनामा किया था.
एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वालों में शामिल
पंजाब किंग्स के खिलाफ खेली गई इस विस्फोटक पारी में अभिषेक ने 10 छक्के लगाए. इस आंकड़े के साथ वो एक पारी में सर्वाधिक सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए. उनसे एक सिक्स आगे मुरली विजय हैं, जिन्होंने 11 छक्के लगाए थे. जबकि अभिषेक अब संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के साथ दूसरा स्थान साझा कर रहे हैं.
SRH के लिए दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी के हीरो
ट्रेविस हेड के साथ मिलकर अभिषेक शर्मा ने 171 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की, जो सनराइजर्स की दूसरी सबसे बड़ी शुरुआती जोड़ी है. इससे पहले वॉर्नर और बेयरस्टो की जोड़ी 2019 में 185 रन की साझेदारी कर चुकी है.
SRH vs PBKS मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स के कप्तान अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ओपनर प्रभसिमरन (42), प्रियांश (36) ने तेज शुरुआत दी और पावरप्ले में ही स्कोर को 90 के नजदीक पहुंचा दिया. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (82) और स्टोइनिस (नाबाद 34) की मदद से 245 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. हैदराबाद के लिए हर्षल पटेल ने 4 विकेट झटके जबकि डेब्यूटेंट ईशान मलिंगा को 2 विकेट मिले. मोहम्मद शमी सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज साबित हुए, जिन्होंने 4 ओवर में 75 रन लुटाए.
246 रन के विशाल लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद ने पूर तरह बौना साबित करते हुए केवल 18.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ओपनर अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 141 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 10 छक्के शामिल थे. उन्होंने 19 गेंदों में अर्धशतक और 40 गेंदों में शतक पूरा किया. ट्रेविस हेड ने भी 66 रन की तेजतर्रार पारी खेली. दोनों ने मिलकर 171 रन की ओपनिंग साझेदारी की. मैच के अंतिम ओवर्स में क्लासेन (नाबाद 21) ने तेजी से रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.
शिष्य अभिषेक शर्मा की पारी से गदगद गुरु युवराज सिंह, आधी रात ही दिया रिएक्शन, बोले- ये हजम नहीं हो रहा
Watch Video: ‘बगल में छोरा, शहर में ढिंढोरा’, सामने पड़ी थी गेंद, ईशान किशन खोजते रह गए, पैट कमिंस हैरान
40 गेंद पर 100 जड़ने के बाद अभिषेक शर्मा ने जेब से निकाली चिट, PBKS के कप्तान श्रेयस ने उसे पढ़ा