Shreyas Iyer Match Fees: आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के धुरंधर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर नीलामी के समय से ही सुर्खियों में हैं. पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम में खरीदा है. यह अब तक की सबसे महंगी खरीद में से एक मानी जा रही है. इस आंकड़े ने ना सिर्फ क्रिकेट फैंस बल्कि खेल विशेषज्ञों को भी चौंका दिया है. लेकिन अब सवाल यह है कि इतने महंगे खिलाड़ी की एक मैच की फीस आखिर कितनी बनती है? आइए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
IPL सीजन में कुल कितने मैच
आईपीएल में हर टीम लीग स्टेज में 14 मैच खेलती है. यदि टीम प्लेऑफ में पहुंचती है, तो उसे क्वालिफायर, एलिमिनेटर और फाइनल जैसे अतिरिक्त मैच खेलने का मौका मिलता है. अधिकतम कोई भी टीम एक सीजन में 17 मैच तक खेल सकती है. हालांकि, खिलाड़ी का कुल वेतन पूरे सीजन के लिए तय होता है, भले ही वह सारे मैच खेले या नहीं. लेकिन, अगर हम औसतन फीस प्रति मैच का हिसाब लगाएं, तो यह बड़ी ही दिलचस्प जानकारी बन जाती है.
एक मैच की अनुमानित फीस
अगर हम मान लें कि श्रेयस अय्यर पूरे सीजन में 14 मैच ही खेलते हैं, तब उनके एक मैच की फीस कितनी होगी?
- इसके लिए श्रेयस अय्यर की प्राइस मनी 26.75 करोड़ रुपये को 14 मैच से भाग दे दीजिए, तो उनके एक मैच की फीस करीब 1.91 करोड़ रुपये बैठती है.
- अब अगर वे 17 मैच खेलते हैं, तो इसके लिए 26.75 करोड़ रुपये को 17 मैच से भाग देना होगा. ऐसा करने पर उनके एक मैच की फीस करीब 1.57 करोड़ रुपये बनती है.
इसे भी पढ़ें: कभी हर घर में सफाई की पहचान था सनलाइट साबुन, आज बाजार से हो गया आउट
बॉलीवुड सुपर स्टार को टक्कर दे रहे श्रेयस अय्यर
इसका मतलब यह है कि श्रेयस अय्यर को प्रति मैच औसतन 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा मिल सकते हैं, जो किसी भी क्रिकेट लीग के लिहाज से बेहद बड़ा आंकड़ा है. यह रकम किसी बॉलीवुड सुपरस्टार के एक दिन की शूटिंग फीस के बराबर मानी जा सकती है.
इसे भी पढ़ें: यूपीआई के बाद व्हाट्सऐप भी डाउन, पागल हो गए दुनिया भर के यूजर्स
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.