GT vs LSG IPL 2025: मिचेल मार्श की अनुपस्थिति में, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में एडेन मार्करम के साथ ओपनर के तैर पर बल्लेबाजी की. हालांकि, बल्लेबाजी की स्थिति में बदलाव से बाएं हाथ के बल्लेबाज की किस्मत नहीं बदली, क्योंकि खराब स्कोर का सिलसिला जारी रहा. भले ही एलएसजी ने वह मुकाबला जीत लिया हो, लेकिन पंत अब तक अपनी लय में नहीं आ पाए हैं. 27 वर्षीय खिलाड़ी 18 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हो गए. पारी के सातवें ओवर में उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा को अपना विकेट दे दिया. Rishabh Pant lost even though LSG won 27 crore player scored 40 runs in 6 matches
प्रसिद्ध कृष्णा ने पंत को किया आउट
प्रसिद्ध की गेंद पर ऋषभ पंत ने कवर्स के ऊपर से शॉट लगाने का प्रयास किया और गेंद के ऊपरी किनारे पर लगने से थर्ड मैन पर वाशिंगटन सुंदर को आसान कैच थमा बैठे. अगर मोहम्मद सिराज की गेंद पर जोस बटलर ने उनका कैच लपक लिया होता तो पंत पहले ही आउट हो जाते. गुजरात टाइटंस की पारी के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर पंत को जीवनदान मिला था. पंत कभी भी क्रीज पर सहज नहीं दिखे और एडेन मार्करम को पावरप्ले में ज्यादातर रन बनाने पड़े. पंत की पारी में चार चौके शामिल थे और कई डॉट बॉल ने उनकी पारी को खराब कर दिया.
– Can’t bat
– Can’t keep
– Can’t captain
– Playing on sympathy quote
– That’s 27 crores fraud rishabh pant for you#LSGvGT pic.twitter.com/2QAEUMfxXa— Krishna. (@KrishVK_18) April 12, 2025
सबसे ज्यादा 21 रन शनिवार को बनाए पंत ने
ऋषभ पंत ने आईपीएल के 18वें सीजन में अब तक बल्ले से पांच मौकों पर 0, 15, 2, 2 और 21 का स्कोर दर्ज किया है. आईपीएल 2025 सीजन के छह मैचों में पंत ने 8 की औसत और 80 की स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाए हैं. यह पहली बार है जब पंत ने 2022 के बाद से सभी टी20 में बल्लेबाजी की है. उन्होंने आखिरी बार नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20आई में भारत के लिए बल्लेबाजी की थी. यह आईपीएल में पांचवां मौका था जब पंत ने ओपनिंग की. इससे पहले चार मौकों पर उन्होंने 2016 में अपने डेब्यू सीजन में ओपनिंग की थी. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले बतौर ओपनर उनके स्कोर हैं – 69(40), 2(8), 32(26) और 1(2). गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले से पहले पंत ने सभी टी20 मैचों में 21 मौकों पर ओपनिंग की और 32.20 की औसत और 162.21 की स्ट्राइक रेट से 644 रन बनाए. खेल के सबसे छोटे प्रारूप में ओपनिंग करते हुए उनके नाम पांच अर्धशतक और एक शतक भी दर्ज है.
Mugs like Rishabh Pant played T20 WC with sympathy PR, meanwhile Shreyas Iyer who won an IPL got axed from the central contract. This is BCCI, which runs on PR hype, not performance. pic.twitter.com/M4GQXANSuL
— PIXEL77 (@SaviourShrey96) April 12, 2025
लखनऊ ने 6 विकेट से गुजरात को हराया
एलएसजी और गुजरात टाइटंस के बीच मैच की बात करें तो, एलएसजी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. शुभमन गिल और साई सुदर्शन के अर्धशतकों की बदौलत मेहमान टीम ने 20 ओवर में 180/6 का स्कोर बनाया. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए. जवाब में लखनऊ के बल्लेबाजों ने आखिरी ओवर में अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी. निकोलस पूरन ने एक बार फिर प्रभावशाली पारी खेली और 34 गेंद पर 61 रन बनाए. अयुष बदोनी ने नाबाद 28 रनों की पारी खेली और छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई.
ये भी पढ़ें…
‘हम सही राह पर…’ सीएसके की भयावह हार के बाद बोले कोच हसी, आगे की रणनीति का किया खुलासा
SRH vs PBKS: हैदराबाद की पिच का हाल, बल्लेबाजी चुस्त या गेंदबाजों का कहर? जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड
गुजरात टाइटंस के लिए आई बुरी खबर, दिन में 800 पुशअप्स लगाने वाला खिलाड़ी हुआ बाहर