EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जोफ्रा आर्चर की कर दी ठुकाई, Video देख आप भी कहेंगे, ‘वाह छोटू उस्ताद वाह’



Vaibhav Suryavanshi: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 14 साल के अनकैप्ड बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को अपनी टीम में शामिल किया है. अब तक इस छोटे बल्लेबाज को आईपीएल डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ यह बल्लेबाज मैदान पर दिख सकता है. राजस्थान ने वैभव को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदकर सुर्खियां बटोरीं. शनिवार को इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े नामों के साथ नेट्स में खेलने का भरपूर मौका मिला है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के मैच से पहले, वैभव सूर्यवंशी ने नेट्स में जोफ्रा आर्चर का सामना किया. सूर्यवंशी ने आर्चर की गेंद पर बड़े-बड़े शॉट लगाए. 14-year-old Vaibhav Suryavanshi thrashed Jofra Archer

राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया वीडियो

राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर वैभव सूर्यवंशी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह आर्चर की गेंद पर कट, पुल और अन्य शॉट लगाते दिखे. जिससे जोफ्रा आर्चर की सांस फूल गई. जोफ्रा आर्चर बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को सिर्फ एक बार मात दे पाए. आर्चर के खिलाफ सूर्यवंशी द्वारा खेला गया सबसे बेहतरीन शॉट उनके पैड पर लगाया गया शॉट था. राजस्थान रॉयल्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर नेट सेशन का आधिकारिक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘वैभव बनाम आर्चर, आईपीएल नहीं तो और कहां?’

आर्चर की गेंद पर निडर होकर खेले सूर्यवंशी

कोई भी यह अनुमान लगा सकता है कि युवा खिलाड़ी आर्चर की गति से थोड़ा सा सतर्क जरूर होगा. खासकर, यह देखते हुए कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ रॉयल्स के पिछले मैच में शुभमन गिल को कैसे मात दी थी. हालांकि, वैभव जरा भी भयभीत नहीं थे और खुलकर अपने शॉट खेल रहे थे. वैभव के शॉट देखकर आर्चर भी मुस्करा रहे थे. यहां तक कि इस नेट सेशन के बाद दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी भी सूर्यवंशी की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए.

तबरेज शम्सी ने जमकर की वैभव की तारीफ

शम्सी ने कहा कि आईपीएल ही कारण है कि भारतीय युवा खिलाड़ी जब पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मैदान पर उतरते हैं तो उन्हें डर नहीं लगता. उन्होंने कहा, ’13 साल का बच्चा नेट्स में जोफ्रा का सामना कर रहा है! आपको लगता है कि अगर वह भारत के लिए खेलता है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो तेज गेंदबाजों का सामना करता है तो वह चिंतित होगा? आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट के लिए चमत्कार किया है, लेकिन यह रातोंरात नहीं हुआ1 SA20 League भविष्य में SA के लिए भी ऐसा ही करने जा रहा है.’

राजस्थान के लिए जीत की पटरी पर लौटना जरूरी

राजस्थान रॉयल्स फिलहाल आईपीएल 2025 अंक तालिका में 5 मैचों में 4 अंक लेकर सातवें स्थान पर है. टीम को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम का अगला मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. आईपीएल के 18वें संस्करण के पहले तीन मुकाबलों में रॉयल्स की कमान रियान पराग के हाथों में थी क्योंकि संजू सैमसन को विकेटकीपिंग करने की मंजूरी नहीं मिली थी. हालांकि, उन्हें जल्द ही बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से मंजूरी मिल गई, जिसके बाद वह कप्तान के रूप में वापस आ गए.

ये भी पढ़ें…

‘हम सही राह पर…’ सीएसके की भयावह हार के बाद बोले कोच हसी, आगे की रणनीति का किया खुलासा

SRH vs PBKS: हैदराबाद की पिच का हाल, बल्लेबाजी चुस्त या गेंदबाजों का कहर? जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस के लिए आई बुरी खबर, दिन में 800 पुशअप्स लगाने वाला खिलाड़ी हुआ बाहर