IPL 2025 CSK Shameful Record: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं. 5 बार की चैंपियन, लीग की सबसे स्थायी और संतुलित टीम मानी जाने वाली सीएसके इस सीजन में लगातार लड़खड़ाती नजर आ रही है. 11 अप्रैल को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए 25वें मुकाबले में चेन्नई को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों आठ विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इस हार के साथ टीम के प्रदर्शन पर एक और काली लकीर खिंच गई- चेपक में लगातार तीसरी हार. ऐसा पहली बार हुआ है जब चेन्नई सुपर किंग्स अपने घरेलू मैदान पर तीन मैच लगातार हारी है, जो उनके लिए एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड बन गया है. यह आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है जब चेन्नई को अपने होम ग्राउंड पर पहली बार लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा हो. .
इस मुकाबले में सीएसके की बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई. ऋतुराज गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में एमएस धोनी ने कप्तानी का जिम्मा संभाला (MS Dhoni back as Captain), लेकिन उनके अनुभव का असर भी टीम की किस्मत बदलने में नाकाम रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 103 रन ही बना सकी. यह भी एक शर्मनाक रिकॉर्ड ही है, जो चेपक में उसका सबसे कम स्कोर रहा. इस स्कोर के जवाब में केकेआर ने महज 10.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच को एकतरफा बना दिया. कोलकाता नाइटराइडर्स ने 59 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की, जो सीएसके की गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है.
सीएसके के तीन शर्मनाक रिकॉर्ड
- कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सिर्फ 10.1 ओवर में हराकर 59 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की, जो सीएसके की गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है.
- आईपीएल इतिहास में पहली बार चेन्नई ने लगातार पांच मुकाबले गंवाए हैं.
- साथ ही पहली बार चेपक स्टेडियम में टीम को लगातार तीन घरेलू मैचों में हार मिली है.
केकेआर की फिरकी में फंसी सीएसके
वहीं इस मैच की बात करें तो गेंदबाजी में भी चेन्नई का हाल कुछ खास नहीं रहा है. कोलकाता के खिलाफ भी स्पिनर्स का असर फीका रहा, जबकि चेपक की पिच हमेशा से स्पिन फ्रेंडली मानी जाती है. दूसरी ओर केकेआर के गेंदबाजों, खासकर सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और मोईन अली की गेंदबाजी ने सीएसके के बल्लेबाजों को पूरी तरह जकड़ लिया. नरेन ने 13 रन देकर तीन विकेट लेने के बाद 44 रन की ताबड़तोड़ पारी भी खेली और ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे. चेन्नई के लिए केवल दो बल्लेबाज विजय शंकर और शिवम दुबे ही क्रमशः 29 और 31 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. बाकी 7 बल्लेबाज दहाई भी नहीं छू सके.
लगातार पांच मैच हारी सीएसके
इस हार ने न सिर्फ सीएसके की प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका दिया, बल्कि उनके आत्मविश्वास पर भी असर डाला है. सीजन की शुरुआत चेन्नई ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ की थी, लेकिन उसके बाद टीम पूरी तरह पटरी से उतर गई. आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और अब केकेआर के खिलाफ हार के साथ सीएसके की पांच मैचों की हार की लकीर बन चुकी है. इन सभी हारों में खास बात यह रही कि तीन मुकाबले उनके घर चेपक में हुए, जहां पर पहले सीएसके को अजेय माना जाता था. आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को अपने घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में लगातार तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. पहले उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2008 के बाद पहली बार 50 रन से हराया, फिर दिल्ली कैपिटल्स ने 2010 के बाद पहली बार 25 रन से मात दी और अब कोलकाता नाइट राइडर्स ने आठ विकेट से शिकस्त दी.
पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर खिसकी सीएसके
इस वक्त चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में नौवें स्थान पर है, छह मैचों में केवल एक जीत और नेट रन रेट -1.554 के साथ. ये आंकड़े स्पष्ट करते हैं कि अगर टीम को प्लेऑफ में जगह बनानी है, तो उसे बाकी बचे आठ मुकाबलों में कम से कम सात जीत दर्ज करनी होगी. 16 अंकों का आंकड़ा प्लेऑफ में पहुंचने की सामान्य कसौटी रहा है, लेकिन इतना ही नहीं, चेन्नई को अब अपने नेट रन रेट पर भी विशेष ध्यान देना होगा. प्लेऑफ की होड़ में रन रेट निर्णायक बन सकता है और इसके लिए टीम को बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होंगी.
6 मैचों में 5 हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर CSK! अब ये समीकरण करा सकता है एंट्री
25 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल, सीएसके बेहाल, केकेआर की छलांग, जानें RCB और MI कहां?
CSK के पुराने सिपाही KKR की जीत के हीरो, कैसे मिली जीत? अजिंक्य रहाणे ने खोला राज, इन खिलाड़ियों को दिया क्रेडिट