IPL 2025 CSK vs KKR: आईपीएल के 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की किस्मत का ताला अब भी बंद है. लगातार चौथी हार के बाद सीएसके के लकी चार्म कैप्टन कूल ने कमान संभाली, लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेले गए 25वें मुकाबले में भी उसे एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई में शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में सुनील नारायण के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत केकेआर ने सीएसके को आठ विकेट से हराकर जीत की राह पर वापसी की. केकेआर ने महज 10.1 ओवर में 107 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के स्टैंड-इन कप्तान एमएस धोनी ने टीम की हार के कारणों पर खुलकर बात की. Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders.
पोस्ट-मैच प्रजेंटेशन में एमएस धोनी ने कहा, “काफी रातें ऐसी रही हैं जो हमारे पक्ष में नहीं रहीं. चुनौती है और हमें उसे स्वीकार करना होगा. आज मुझे लगा कि हमारे पास पर्याप्त रन नहीं थे. ऐसा पहले भी हुआ है कि जब हम दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हैं तो गेंद रुकती है. आज यह पहली पारी में हुआ. जब आप जल्दी-जल्दी विकेट खो देते हैं तो दबाव बनता है और जब सामने क्वालिटी स्पिनर्स हों, तो स्थिति और कठिन हो जाती है. हम कोई बड़ी साझेदारी नहीं बना पाए. अगर थोड़ी और साझेदारियां होतीं और बल्लेबाजी में थोड़ी और समझदारी दिखाते, तो स्थिति बेहतर हो सकती थी. सबसे जरूरी है कि आप हालात को समझें.” MS Dhoni Statement post CSK vs KKR match.
मिडिल ऑर्डर को अब जिम्मेदारी लेनी होगी
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी पारी में विकेटों का पतझड़ देखा. एक के बाद एक विकेट गिरते रहे, लेकिन कोई भी बल्लेबाज उनकी पारी को थाम नहीं सका. सीएसके अपने होम ग्राउंड पर पहली बार सबसे न्यूनतम स्कोर पर आउट हो गई. धोनी ने आगे कहा कि टीम के मिडिल ऑर्डर को अब जिम्मेदारी लेनी होगी, वरना पांच बार की चैंपियन टीम के लिए इस सीजन में जीत दर्ज करना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा, “हमने कुछ मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है, तो जरूरत है कि अपनी ताकत पर भरोसा करें और वही शॉट्स खेलें जो आप खेल सकते हैं. किसी और की तरह खेलने की कोशिश न करें. हमारे ओपनर्स अच्छे बल्लेबाज हैं, वे ऑथेंटिक क्रिकेट शॉट्स खेलते हैं, न कि लाइन के पार जाकर स्लॉग करते हैं.”
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने होम ग्राउंड पर लगातार तीसरा मैच गंवाया. ऐसा आईपीएल इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था. धोनी ने आगे कहा, “जरूरी है कि स्कोरकार्ड देखकर बेताबी न दिखाएं. अगर हम 60-65 रन बनाने की कोशिश में लगेंगे, तो हमारे लिए यह काफी मुश्किल हो जाएगा. साझेदारी बनाएं, मिडिल और डेथ ओवर्स में उसका लाभ लें. अगर विकेट गिरते हैं, तो मिडिल ऑर्डर को अलग तरीके से जिम्मेदारी निभानी होगी. और स्लॉगिंग को आखिरी के लिए रोकना होगा.”
पॉइंट्स टेबल में अंतिम पायदान पर पहुंची सीएसके
केकेआर की ओर से आलराउंड प्रदर्शन करने के लिए सुनील नाारायण को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. इस जीत के साथ केकेआर को सीजन की तीसरी जीत मिली और उनका नेट रन रेट भी बेहतर हुआ. टीम अंक तालिका में छह मैचों में तीन जीत के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. दूसरी ओर, सीएसके की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, क्योंकि यह उनकी लगातार पांचवीं हार थी और टीम अब भी तालिका में नौवें स्थान पर बनी हुई है. सीएसके का अगला मुकाबला अब 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ लखनऊ में होगा.
तो क्या आउट नहीं थे एमएस धोनी, DRS को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल, Watch वीडियो
जबरन बाहर कर दिए गए रुतुराज गायकवाड़! फुटबॉल खेलने का वीडियो हुआ वायरल तो फैंस ने उठाए सवाल
‘ये मैदान-ये धरती’; खास सेलीब्रेशन का आइडिया कहां से आया? केएल राहुल ने खुद बताया, Video