EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कप्तान MS Dhoni भी नहीं बचा पाए सीएसके को, केकेआर ने दर्ज की 8 विकेट से सबसे बड़ी जीत



CSK vs KKR IPL 2025: एमएस धोनी को कप्तान बनाने के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की किस्मत नहीं बदली. सीएसके को आईपीएल 2025 के 25वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 8 विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. धोनी बल्लेबाजी करने तो जरूर आए, लेकिन एक रन के स्कोर पर सुनील नरेन ने उन्हें आउट कर दिया. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम था, क्योंकि दोनों ही अंक तालिका में नीचे की ओर थीं. CSK ने टॉस हारा और KKR ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन यह दिन CSK के लिए निराशाजनक रहा, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई. दूसरी ओर, KKR ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आसान जीत दर्ज की. सीएसके ने केकेआर को 104 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे केकेआर ने 10.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. captain MS Dhoni could not save CSK KKR registered biggest win by 8 wickets

सीएसके की बेहद खराब बल्लेबाजी

CSK की पारी की शुरुआत रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे ने की, लेकिन दोनों जल्दी आउट हो गए. राहुल त्रिपाठी और शिवम दुबे ने कुछ देर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन KKR के गेंदबाजों ने उन्हें मौका नहीं दिया. खासकर वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन की स्पिन जोड़ी ने CSK के बल्लेबाजों को बांधे रखा. CSK की पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 103 रन पर सिमट गई. वरुण ने तीन विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने भी कसी हुई गेंदबाजी की. शिवम दुबे सीएसके के लिए टॉप बल्लेबाज थे, जिन्होंने 29 गेंद पर 31 रन बनाए और अपनी टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया.

10.1 ओवर में केकेआर ने खत्म कर दिया खेल

104 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR की शुरुआत शानदार रही. सुनील नरेन और क्विंटन डी कॉक ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की. नरेन ने अपनी पारी में कुछ बड़े छक्के लगाए और पावरप्ले में ही KKR को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. CSK के गेंदबाज, जैसे रविचंद्रन अश्विन और नूर अहमद, ने कोशिश की, लेकिन वे KKR की तेज शुरुआत को रोक नहीं सके. नरेन ने तेजी से रन बनाए और अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर KKR को जीत की ओर ले गए. KKR ने सिर्फ 10.1 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

नंबर तीन पर पहुंची केकेआर की टीम

नरेन की विस्फोटक बल्लेबाजी ने CSK को कोई मौका नहीं दिया. उन्होंने 18 गेंद पर 5 छक्के और 2 चौके की मदद से 44 रनों की बेजोड़ पारी खेली. रिंकू सिंह और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. रहाणे ने 17 गेंद पर 20 रन और रिंकू ने 12 गेंद पर 15 रनों की पारी खेली. जहां, सीएसके की ओर से मैदान पर 8 चौके और एक छक्का लगा, वहीं केकेआर ने 4 चौके और 10 छक्के लगाए. सुनील नरेन ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. इस जीत के साथ केकेआर ने अंक तालिका में लंबी छलांग लगाई. केकेआर नंबर 3 पर पहुंच गई है. उसके नेट रन रेट में भी तगड़ा इजाफा हुआ है.

ये भी पढ़ें…

पिच.पिच..पिच…, अब हार के बाद भड़के दिनेश कार्तिक, नाराजगी जताते हुए कहा- हमें जो चाहिए था वो…

IPL vs PSL: कहां बरसेगा ज्यादा पैसा, विजेता टीम होगी मालामाल, देखें पूरे अंतर का हिसाब किताब

मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को पाकिस्तान ने किया बैन, जानें क्यों लिया ये फैसला