EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IPL 2025: धोनी के दोबारा कैप्टन बनने पर सौरव गांगुली का रिएक्शन, कहा- एमएस को खेलना है तो…



IPL 2025 Sourav Ganguly reaction on MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 सत्र के बाकी मैचों के लिये धोनी को कप्तान बनाने की घोषणा की. उसके नियमित कप्तान रूतुराज गायकवाड़ कोहनी के फ्रेक्चर के कारण बाहर हो गए. भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रूप में ही खेलना चाहिये. गांगुली ने कहा कि कप्तानी करने पर धोनी अलग ही रंग में नजर आते हैं.

बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरने और घुटने की दिक्कत के कारण खराब फॉर्म के चलते इस सत्र में धोनी की काफी आलोचना हो रही है. गांगुली ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘मेरा यह मानना है कि अगर एमएस धोनी को सीएसके के लिये खेलना है तो उसे कप्तान ही रहना होगा. क्योंकि कप्तानी करने पर वह अलग ही रंग में नजर आते हैं.’’ धोनी की ऐसे समय में कप्तान के तौर पर वापसी हुई है जब चेन्नई सुपर किंग्स लगातार चार मैच हार चुकी है. यह 2023 में पांचवां खिताब जीतने के बाद बतौर कप्तान धोनी का पहला मैच भी होगा.

वह वही करेगा जो सीएसके के लिये सही

गांगुली ने आगे कहा, ‘‘धोनी अभी भी छक्के लगा रहा है. हमने पिछले मैच में देखा. वह 43 साल का हो गया है और अब वैसे तो नहीं खेल सकता जैसे 2005 में खेलता था. यह स्वाभाविक है. लेकिन मुझे लगता है कि उसके भीतर अभी भी छक्के लगाने की ताकत है. उसके इतने अनुभव और खेल की समझ के साथ वह वही करेगा जो सीएसके के लिये सही है.’’

रिंकू सिंह का नीचे आना चिंता का विषय

कोलकाता नाइट राइडर्स के ईडन गार्डंस पर तीन में से दो मैच हारने के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा, ‘‘ये अजिंक्य रहाणे से पूछो. वह ही जवाब दे सकेगा. पिछले मैच में तो वे जीत के करीब थे. उनके पास शानदार खिलाड़ी हैं. मेरी चिंता यही है कि रिंकू सिंह बल्लेबाजी क्रम में काफी नीचे आ रहे हैं.’’

केकेआर के खिलाफ लौटेंगे कैप्टन कूल

केकेआर और चेन्नई सुपरकिंग्स आज 11 अप्रैल शुक्रवार को चेपक स्टेडियम में एक दूसरे के खिलाफ इस सीजन के पहले मुकाबले में भिड़ेंगी. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 अच्छा नहीं रहा है. उसने अब तक खेले गए 5 मैचों में से 4 गंवाए हैं. वहीं केकेआर ने शुरुआती मैच के गंवाने के बाद वापसी करते हुए एक जीत, फिर हार, फिर जीत का सिलसिला बनाया हुआ है. जहां सीएसके पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है तो केकेआर छठवें स्थान पर है. अब दोनों ही टीमें अपना दबदबा बनाए रखने के लिए जरूरी जीत हासिल करने के लिए उतरेंगी. ऐसे में धोनी और अजिंक्य रहाणे की टीमों के बीच मुकाबला धमाकेदार होने की पूरी उम्मीद है.  

‘अब युवा कप्तान…’, रुतुराज गायकवाड़ का IPL से बाहर होने के बाद पहला रिएक्शन, धोनी के लिए कही गजब बात

आईपीएल से टक्कर लेने के लिए पाकिस्तान ने चली ये चाल, अपनी क्रिकेट लीग PSL में किया ये बदलाव