EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

CSK vs KKR Pitch Report: धोनी की कप्तानी में उतरेगी CSK, कैसी रहेगी पिच और मौसम का हाल? जानें KKR के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड



IPL 2025 CSK vs KKR Pitch Report:आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला आज यानी 11 अप्रैल को चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले में एमएस धोनी रुतुराज गायकवाड़ की जगह कप्तानी संभालेंगे. सीएसके इस सीजन की शुरुआत में संघर्ष कर रही है और अब तक खेले गए 5 में से सिर्फ 1 मैच जीत पाई है. अब टीम घरेलू मैदान पर वापसी की उम्मीद लगाए बैठी है. वहीं दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 में से 2 मुकाबले जीते हैं और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ करीबी हार के बाद वापसी करना चाहेगी. दोनों टीमें अंकतालिका में अपनी स्थिति सुधारने के इरादे से उतरेंगी. ऐसे में मैच से पहले आइये जानते हैं इस मैदान पर पिच कैसा बर्ताव करेगी. 

CSK vs KKR चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई – पिच रिपोर्ट

यह पिच स्पिनर्स को मदद देती है और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, बल्लेबाजों के लिए स्ट्रोक लगाना मुश्किल हो जाता है. इसलिए ज्यादातर टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को प्राथमिकता देती हैं. रनचेज इस मैदान पर टीमों के लिए मुश्किल भरा रहता है, क्योंकि पिच सूखकर और धीमी हो जाती है और गेंद रुककर आती है. यह मैदान पिछले कई सालों से चेन्नई सुपर किंग्स का गढ़ रहा है. लेकिन इस बार उसे आरसीबी के खिलाफ 2008 के बाद और दिल्ली कैपिटल्स से 2010 के बाद पहली बार हार का सामना करना पड़ा है. 

  • कुल IPL मैच: 87
  • पहले बल्लेबाजी जीत: 48
  • लक्ष्य का पीछा कर जीत: 37
  • सर्वाधिक स्कोर: CSK ने RR के खिलाफ 246/5 (2010)
  • न्यूनतम स्कोर: RCB 70 ऑल आउट बनाम CSK (2019)
  • औसत पहली पारी स्कोर: 164
  • औसत जीत वाला पहली पारी स्कोर: 174
  • सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर: मुरली विजय- 127 रन (CSK बनाम RR, 2010)

IPL 2025 तक CSK vs KKR हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक कुल 30  मुकाबले हुए हैं, जिसमें चेन्नई का पलड़ा भारी दिखता है. उसने अब 19 बार बाजी मारी है. वहीं कोलकाता के हाथ अब तक 10 बार जीत लगी है. जबकि इन दोनों ही टीमों के बीच 1 मैच टाई हुआ है. CSK vs KKR Head to Head Record.

MA चिदंबरम स्टेडियम में हेड-टू-हेड: दोनों टीमों के बीच अब इस मैदान पर कुल मैच 11 मैच खेले गए हैं, जिसमें CSK 8 बार जीती है, जबकि KKR को अब केवल 3 बार ही जीत मिली है.

चेन्नई मौसम रिपोर्ट (11 अप्रैल 2025)

चेन्नई में मौसम गर्म और उमस भरा रहेगा. एक्यूवेदर के अनुसार तापमान करीब 34 डिग्री सेल्सियस और रियल फील 41 डिग्री तक रहेगा. हवा भी हल्की चलेगी. रात में ओस गिरने की संभावना नहीं है, ऐसे में मैच के लिए उपयुक्त माहौल रहने की संभावना है. 

IPL 2025 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) स्क्वाड:

रुतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, सैम करन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, आर अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, शेख राशिद, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, मुकेश चौधरी, अंशुल कांबोज, नाथन एलिस, गुर्जपनीत सिंह, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्धार्थ सी, वंश बेदी.

IPL 2025 कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) स्क्वाड:

श्रेयस अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज, नितीश राणा, शेरफेन रदरफोर्ड, फिल सॉल्ट, केएस भरत, मनीष पांडे, अंकृष रघुवंशी, अनुकुल रॉय, वेंकटेश अय्यर, सुयश शर्मा, अल्लाह गजनफर, दुश्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन, वैभव अरोड़ा, मिचेल स्टार्क, चेतन साकरिया.

केएल राहुल ने धमाकेदार पारी से रचा इतिहास, रहाणे और दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ हासिल की ये खास उपलब्धि

एमएस धोनी के नाम एक साथ दर्ज हुए दो रिकॉर्ड, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

रजत पाटीदार पर भड़के विराट कोहली, गुस्से में कोच से शिकायत, बाउंड्री लाइन दिखाई नाराजगी, Video