Sai Sudharsan Net Worth: गुजरात टाइटंस की 58 रनों की बड़ी जीत में हीरो बने साईं सुदर्शन के खून में स्पोर्ट्स है. उनके माता और पिता भी टीम इंडिया की सेवा कर चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 82 रनों की विस्फोटक पारी खेलने वाले साईं के पिता आर भारद्वाज एक एथलीट हैं और माता उषा भारद्वाज वॉलीबॉल खिलाड़ी हैं. उन्होंने तमिलनाडु की ओर से कई टूर्नामेंट खेले हैं. पिता ढाका में दक्षिण एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. सुदर्शन केवल क्रिकेट के मैदान में चैंपियन नहीं हैं, बल्कि कमाई के मामले में भी चैंपियन हैं.
कितनी संपत्ति के मालिक हैं साईं सुदर्शन
भारतीय टीम के लिए 3 वनडे मैच खेल चुके साईं सुदर्शन की नेट वर्थ करीब 8.5 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई मुख्य रूप से आईपीएल से होती है. 2022 में उन्हें गुजरात टाइटंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. 2023 में उन्होंने आईपीएल में 362 रन बनाकर तहलका मचा दिया. फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 47 गेंदों में 96 रनों की विस्फोटक पारी ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. साईं के नाम आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. दमदार खेल के कारण आईपीएल 2025 के लिए ऑक्शन में उन्हें गुजरात टाइटंस ने 8.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया. साईं की आय का एक बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी आता है. उनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कई कंपनियां उनके साथ जुड़ रही हैं.
साईं सुदर्शन का करियर
साईं सुदर्शन ने जिंबाब्वे के खिलाफ 7 जुलाई 2024 को अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में डेब्यू किया. हालांकि एक मात्र टी20 मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला. इसके अलावा साईं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 17 दिसंबर 2023 को वनडे में डेब्यू किया था. डेब्यू मैच में ही उन्होंने 43 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 55 रनों की नाबाद पारी खेली और तहलका मचा दिया. 3 वनडे की 3 पारियों में 2 अर्धशतकों की मदद से उन्होंने 127 रन बनाए हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.