EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रचिन रविंद्र के शॉट से घायल हुई चीयर लीडर, दर्द से कराहती खूबसूरत लड़की का वीडियो वायरल



PBKS vs CSK, IPL 2025: पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक ओपनर रचिन रविंद्र शानदार फॉर्म में नजर आए. उन्होंने 23 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 36 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एक ऐसा जोरदार शॉट जमाया, जिससे एक विदेशी चीयर लीडर घायल हो गई. रचिन को चौका तो मिल गया, लेकिन खूबसूरत लड़की दर्द से कराहती नजर आई. दरअसल मार्को जानसेन पंजाब किंग्स की ओर से 6ठा ओवर डालने आए. लेकिन पहली ही गेंद पर चेन्नई के स्टार बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने जोरदार शॉट जड़ दिया. गेंद सीमा रेखा के बाहर चार रन के लिए चली गई, टीम को चौका मिल गया, लेकिन उस गेंद पर पंजाब किंग्स की चीयर लीडर घायल हो गई. गेंद सीधे उसके सीने पर जा लगी, जिससे वो दर्द से कराहने लगी.

PBKS vs CSK, IPL 2025: वीडियो पर आ रही प्रतिक्रिया

रचिन के शॉट से घायल चीयर लीडर के वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया तेजी से आ रही है. एक यूजर ने चिंता जाहिर करते हुए कहा, जिस तरह से चीयर लीडर दर्द से चीख रही है, उससे ऐसा लगता है, उसे गंभीर चोट लगी है. एक अन्य यूजर ने कहा, चोट को फर्स्ट एड देकर कवर कर लिया गया है.

चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार चौथी हार

आईपीएल 2025 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहद खराब रहा है. पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराने के बाद चेन्नई को लगातार चार मैच में हार का सामना करना पड़ा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 50 रन से हराया, तो राजस्थान रॉयल्स ने 6 रन से हराया. दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई को 25 रन की हार मिली, तो पंजाब किंग्स ने 18 रन से मैच जीतकर चेन्नई को लगातार चौथी हार का स्वाद चखाया. केवल एक जीत के साथ चेन्नई प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर पहुंच गई है.