EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Virat Kohli: मुझमें ईगो नहीं, खिलाड़ी लय में हो तो…, विराट कोहली ने बताई अपनी क्रिकेट फिलॉसॉफी, IPL जर्नी भी की साझा



IPL 2025, Virat Kohli reflects on his Cricket: भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर सिर्फ अपने कौशल के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी सोच और दृष्टिकोण के लिए भी जाने जाते हैं. मौजूदा दौर के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार कोहली ने हाल ही में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की, जब वह टी20 प्रारूप में 13,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए. एक खिलाड़ी के रूप में उन्होंने खुद को परिस्थिति के अनुरूप ढालना सीखा और यही गुण उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाता है. चाहे टी20 का तेज खेल हो या आईपीएल जैसी चुनौतीपूर्ण लीग, कोहली ने हर मंच पर खुद को साबित किया है. इस उपलब्धि के बाद उन्होंने ‘जियो हॉटस्टार’ पर एक बातचीत के दौरान अपने क्रिकेट की फिलॉसॉफी को साझा किया.

बातचीत के दौरान कोहली ने बताया कि जब वह लय में होते हैं, तब नेतृत्व अपने आप संभाल लेते हैं, लेकिन जब कोई और खिलाड़ी बेहतर स्थिति में होता है, तो वह पीछे हटने में भी संकोच नहीं करते. उन्होंने साफ किया कि उनका रवैया कभी भी किसी को नीचा दिखाने या खुद को सबसे ऊपर साबित करने का नहीं रहा, बल्कि हमेशा टीम की सफलता को प्राथमिकता देने और स्थिति के अनुसार खेलने का रहा है.

कोहली ने जियोहॉटस्टार के साथ बातचीत में कहा, “अगर आप हाल की बात करें, तो एक चैंपियंस ट्रॉफी मैच में श्रेयस अय्यर ने कमान संभाली थी. यह कभी अहंकार की बात नहीं थी. अगर मैं लय में होता, खेल की गति के साथ होता, तो स्वाभाविक रूप से आगे बढ़ता. लेकिन अगर कोई और बेहतर स्थिति में होता, तो वही नेतृत्व करता. यह कभी भी खुद को साबित करने या किसी को नीचा दिखाने की बात नहीं थी. यह हमेशा खेल की परिस्थिति को समझने की बात रही है और इस पर मुझे हमेशा गर्व रहा है. मैं हमेशा वही खेलने की कोशिश करता हूँ जो उस पल की जरूरत होती है.”

RCB में शुरुआत आसान नहीं रही

विराट कोहली आईपीएल में अब तक के सबसे सफल बल्लेबाज हैं, उन्होंने 256 मैचों में 8 शतक और कुल 8168 रन बनाए हैं. लेकिन IPL में शुरुआत आसान नहीं रही थी. उन्होंने कहा, “रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ अपने पहले तीन वर्षों में मुझे शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने के मौके नहीं मिले. मुझे आमतौर पर निचले क्रम में भेजा जाता था. ऐसे में मैं उस दौरान आईपीएल में बड़े पैमाने पर सफल नहीं हो पाया.” लेकिन 2010 के बाद से चीजें बदलने लगीं और 2011 से वह नियमित तौर पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने लगे. तब से उन्होंने निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया और खुद को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों में शामिल किया.

आईपीएल ने निखारा खेल और मानसिकता

विराट कोहली ने स्वीकार किया कि IPL में 18 साल बिताना उनके लिए एक बड़ा सीखने और सुधारने का अनुभव रहा है. उन्होंने बताया कि यह लीग न सिर्फ शारीरिक तौर पर बल्कि मानसिक रूप से भी उन्हें चुनौती देती रही है. उन्होंने कहा, “आईपीएल आपको बहुत ही अनोखे तरीके से चुनौती देता है क्योंकि इस लीग की संरचना काफी अलग है. यह एक छोटी द्विपक्षीय श्रृंखला की तरह नहीं है, यह कई हफ्तों तक चलता है और अंक तालिका में आपकी स्थिति बदलती रहती है.” उन्होंने आगे कहा, “लगातार बदलते परिदृश्य से अलग-अलग तरह के दबाव आते हैं. टूर्नामेंट से आपको मानसिक और प्रतिस्पर्धी रूप से कई तरीकों से आगे बढ़ाने की चुनौती मिलती है जो अन्य प्रारूपों में नहीं होती. इसने मुझे अपने टी20 कौशल को लगातार सुधारने और विकसित करने के लिए भी प्रेरित किया है.”

IPL 2025 में विराट कोहली का शानदार आगाज

सोमवार को विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ आक्रामक अंदाज में नजर आए और स्पिन हो या तेज गेंदबाजी, दोनों के खिलाफ उन्होंने शानदार शॉट्स खेले. उन्होंने 42 गेंदों में 67 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 159.52 रहा. IPL 2025 में अब तक कोहली ने चार मैचों में 164 रन बनाए हैं, उनका औसत 54.66 और स्ट्राइक रेट 143 से ऊपर है. इस सीज़न में वह दो अर्धशतक लगा चुके हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 67 रहा है. फिलहाल वह टूर्नामेंट के छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

विराट कोहली का टी20 कैरियर

कुल मिलाकर, विराट अब तक 403 टी20 मुकाबलों में 13,050 रन बना चुके हैं, उनका औसत 41.56 है और उनके नाम 9 शतक और 99 अर्धशतक दर्ज हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 122 रन है. टी20 क्रिकेट के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 14,562 रन बनाए हैं, उनका औसत 36.22, स्ट्राइक रेट 144 से ऊपर, 22 शतक और 88 अर्धशतक हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 175* है.