EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IPL 2025: संजय मांजरेकर की टॉप 10 बैट्समैन लिस्ट में कोहली नहीं, फैंस ने सुनाई खरी खोटी, देखें किनको मिली जगह



IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अपने पूरे जोरों पर है, लेकिन इस बार पिच पर बल्ले से कम और सोशल मीडिया पर बहस ज्यादा हो रही है. वजह है स्टार बल्लेबाजों का न चलना. एक समय पर धोनी, विराट और रोहित शर्मा की इस फॉर्मेट में तूती बोलती थी, लेकिन अब कोहली को छोड़कर दोनों ही बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं.  यही वजह है कि पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने अपनी टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट जारी की है. उन्होंने इसे टूर्नामेंट में अब तक के प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया है. इस सूची में विस्फोटक बल्लेबाजों को शामिल किया गया है, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम इसमें नहीं है. Sanjay Manjrekar Top 10 Batsman list.

सिर्फ स्ट्राइक रेट पर टिकी लिस्ट?

संजय मांजरेकर ने यह लिस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स ‘X’ पर शेयर की, जिसमें उन्होंने आक्रामक अंदाज में खेलने वाले बल्लेबाजों को चुना. निकोलस पूरन इस लिस्ट में टॉप पर हैं, जो फिलहाल ऑरेंज कैप होल्डर भी हैं. उनके अलावा श्रेयस अय्यर, ट्रेविस हेड, नितीश राणा, मिचेल मार्श, इशान किशन, फिल साल्ट, शेरफेन रदरफोर्ड, रजत पाटीदार और अनिकेत वर्मा जैसे नाम शामिल हैं. 

पूरन और मार्श ने कोलकाता के खिलाफ रनों का रेला ही लगा दिया, दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ का स्कोर 238 रन तक पहुंचा दिया. इसके अलावा ट्रेविस हेड और ईशान किशन ने भी अच्छी बल्लेबाजी की है, लेकिन पहले मैच के बाद वे भी नहीं चले. फिल सॉल्ट, अनिकेत वर्मा और रजत पाटीदार ने भी अच्छा खेल दिखाया है. 

कोहली का मौजूदा प्रदर्शन भी शानदार

इन सभी बल्लेबाजों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन लेकिन विराट कोहली का नाम न होना चौंका गया है. कोहली आईपीएल के सबसे अनुभवी और सफल बल्लेबाजों में शुमार हैं. अभी पिछले मैच में ही उन्होंने मुंबई के खिलाफ 42 गेंद पर 67 रन की धमाकेदार पारी खेली थी, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे.  आईपीएल 2025 में विराट कोहली का फॉर्म कमाल का रहा है. उन्होंने अब तक 4 मैचों में 54.66 की औसत से 164 रन बनाए हैं, जिसमें दो शानदार अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर इस सीजन में 67 रन रहा है. करियर की बात करें तो कोहली ने 256 आईपीएल मैचों में 8168 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 57 अर्धशतक शामिल हैं.

फैंस बोले; सिर्फ चौके-छक्कों से नहीं बनती पहचान

संजय मांजरेकर की इस लिस्ट पर सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई फैंस ने कहा कि “कोहली की बल्लेबाजी में आक्रामकता नहीं, बल्कि क्लास है.” कुछ लोगों ने मांजरेकर की क्रिकेट समझ पर ही सवाल उठा दिया है. अब देखना होगा कि इस बहस का अंत कहां होता है, मैदान पर कोहली के बल्ले से या मांजरेकर के अगले बयान से. फिलहाल आप लोगों के रिएक्शन देखिए-

M C Mary Kom: 20 साल बाद तलाक की राह पर मैरी कॉम! सामने आई ये बड़ी वजह

अजूबा! एक ही गेंद पर छक्का लगा और विकेट भी गिरा, धोनी की CSK टीम में ये भी हो गया

22 मैचों के बाद धुरंधरों का हाल, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर दिल्ली तो CSK, MI, SRH बेहाल