EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IPL 2025: एमएस धोनी ने रचा इतिहास, CSK की हार के बावजूद हासिल की ये बड़ी उपलब्धि



IPL 2025 CSK vs PBKS, MS Dhoni Record: चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में किंग्स ने 18 रन से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने हालांकि पंजाब किंग्स ने प्रियांश आर्य की रिकॉर्डतोड़ 103 (42 गेंद) रन की पारी की मदद से 219/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में चेन्नई संघर्ष करते हुए 201 रन बनाए. लेकिन ऐसे हाई-स्कोरिंग मैच में भी धोनी की विकेटकीपिंग की चमक बनी रही. चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी ने अपने शानदार करियर में एक और उपलब्धि जोड़ ली है. धोनी आईपीएल इतिहास में 150 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं. 43 वर्षीय यह दिग्गज खिलाड़ी मंगलवार को मुल्लापुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में यह मुकाम हासिल किया. MS Dhoni IPL Record.

यह ऐतिहासिक पल तब आया जब नेहाल वढेरा का शार्प एज रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर धोनी ने लपक लिया. यह कैच धोनी की क्लासिक स्टाइल में था और एक बार फिर उन्होंने दिखा दिया कि क्यों उन्हें आईपीएल का सबसे प्रभावशाली और भरोसेमंद विकेटकीपर माना जाता है. उनके पीछे दिनेश कार्तिक हैं, जिन्होंने 137 कैच लपके हैं. MS Dhoni most catches in IPL record.

आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर

महेंद्र सिंह धोनी: 150 कैच
दिनेश कार्तिक: 137 कैच
वृद्धिमान साहा: 87 कैच
ऋषभ पंत: 76 कैच
क्विंटन डिकॉक: 66 कैच

फिनिशर धोनी नहीं जिता सके मैच

वहीं मैच की बात करें तो सबसे पहले, एमएस धोनी का बल्लेबाजी क्रम एक समस्या थी. फिर जब वह क्रम में थोड़ा ऊपर आए, तो स्ट्राइक-रेट एक बड़ा मुद्दा बन गया. मंगलवार को, जब धोनी ने इन समस्याओं को पार किया, तो दुर्भाग्य से वह अपनी टीम को फिनिश लाइन से आगे ले जाने में विफल रहे. धोनी ने CSK बनाम PBKS मुकाबले में 12 गेंदों पर 27 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन यह पर्याप्त नहीं था. यश ठाकुर की गेंद पर चहल को कैच दे बैठे. चेन्नई सुपरकिंग्स इस हार के बाद 9वें नंबर पर ही है. 

प्रियांश आर्य ने 39 गेंद पर जड़ा शतक तो प्रीति जिंटा स्टेडियम में करने लगी डांस, वीडियो इंटरनेट पर मचा रहा बवाल

‘कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा’, KKR की हार के बाद बुरी तरह भड़के रहाणे, IPL समिति में शिकायत…