EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

13 साल पहले 2 आईआईटियन ने बनाई थी 1 कंपनी, आज क्रिकेट प्रेमियों को बना रही करोड़पति



Dream11 Success Story: आज से ठीक 13 साल पहले वर्ष 2012 में दो आईआईटियन दोस्त हर्ष जैन और भव्य मित्तल ने एक स्टार्टअप कंपनी ड्रीम11 बनाई थी. जिस समय इन दोनों दोस्तों ने इस कंपनी को बनाया था, उस समय उनका सपना काफी छोटा था. इनका उद्देश्य यह था कि खेल प्रेमियों को फैंटेसी स्पोर्ट्स के जरिए एक नए खेल का एक्सपीरियंस कराया जाएगा. आज स्थिति यह है कि ड्रीम11 फैंटेसी प्लेटफॉर्म के जरिए क्रिकेट प्रेमियों को करोड़पति बनने का मौका दे रही है. आइए, जानते हैं कि ड्रीम11 ने इन 13 सालों में सफलता कैसे हासिल की?

ड्रीम11 बनाने के पीछे क्या था कॉन्सेप्ट

ड्रीम11 के संस्थापक हर्ष जैन और भव्य मित्तल ने आईआईटी बॉम्बे और आईआईएम अहमदाबाद से पढ़ाई की है. साल 2012 में इन दोनों युवा उद्यमियों ने मिलकर भारत में फैंटेसी स्पोर्ट्स की नींव रखी और ‘ड्रीम11’ की शुरुआत की. उनका उद्देश्य खेल प्रेमियों को एक ऐसा मंच देना था, जहां वे अपने खेल ज्ञान का इस्तेमाल करके वर्चुअल टीम बनाएं और रियल-टाइम पर प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कार जीत सकें.

भारत में यह कांसेप्ट नया था, लेकिन उन्होंने क्रिकेट को केंद्र में रखते हुए इसकी शुरुआत की. उन्हें इस बात का अंदाजा पहले से था कि देश में क्रिकेट का जुनून सबसे अधिक है. यूजर्स को अपने मनपसंद खिलाड़ियों की टीम बनानी होती थी और उनके असली मैच प्रदर्शन के आधार पर पॉइंट्स मिलते थे. इससे खेल का अनुभव रोमांचक बन गया.

शुरुआती चुनौतियां और रणनीतिक ग्रोथ

शुरुआत में लोगों को फैंटेसी स्पोर्ट्स से जोड़ना आसान नहीं था, क्योंकि अधिकतर लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी. ड्रीम11 ने इसे लोकप्रिय बनाने के लिए आक्रामक मार्केटिंग की. इसमें टीवी विज्ञापन, क्रिकेट खिलाड़ियों की भागीदारी और सोशल मीडिया प्रचार शामिल था. साल 2013 में उन्हें पहली बड़ी सफलता तब मिली, जब Accel Partners और SAIF Partners जैसे निवेशकों से उन्हें फंडिंग मिली. इससे प्लेटफॉर्म को और ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाया गया.

इसे भी पढ़ें: स्टॉक मार्केट में बूम आते ही अदाणी ग्रुप की 11 कंपनियों के शेयरों में तेजी

IPLT और BCCI से साझेदारी बना माइलस्टोन

ड्रीम11 की असली पहचान तब बनी, जब 2016 में IPL और BCCI ने इसे अपना आधिकारिक फैंटेसी पार्टनर बनाया. इस गठजोड़ ने कंपनी को देशभर के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों से जोड़ दिया. आईपीएल की लोकप्रियता के चलते ड्रीम11 को एक बड़ा यूजर बेस मिला और कंपनी की ब्रांड वैल्यू में जबरदस्त इजाफा हुआ. आज ड्रीम11 भारत ही नहीं, बल्कि एशिया के सबसे बड़े फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक गिना जाता है.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता BATA किस देश की कंपनी है? जान जाएगा को घर में लगा देगा जूते-चप्पलों की लाइन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.