Virat Kohli 13000 Runs: सोमवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने 13000 टी20 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसा करने वाले विराट कोहली पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं कोहली टी20 में 13000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं. दिग्गज क्रिस गेल ने यह रिकॉर्ड तब बनाया जब उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2019 में जमैका तल्लावाह के लिए बारबाडोस ट्राइडेंट्स के खिलाफ मैच खेला था. कोहली 13000 टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में गेल, एलेक्स हेल्स, शोएब मलिक और कीरोन पोलार्ड के साथ शामिल हो गए हैं.
सबसे तेज 13000 टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज
- क्रिस गेल – 389 मैचों की 381 पारियां (बारबाडोस ट्राइडेंट्स के खिलाफ – सितंबर 2019)
- विराट कोहली – 403 मैचों की 386 पारियां – (मुंबई इंडियंस के खिलाफ – अप्रैल 2025)
- एलेक्स हेल्स – 478 मैचों की 474 पारियां (फॉर्च्यून बारिशल के खिलाफ – जनवरी 2025)
- शोएब मलिक – 526 मैचों की 487 पारियां (रंगपुर राइडर्स के खिलाफ – जनवरी 2024)
- कीरोन पोलार्ड – 668 मैचों की 594 पारियां (नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ – जुलाई 2024)
𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢-𝐭𝐲 𝐏𝐞𝐫𝐬𝐨𝐧𝐢𝐟𝐢𝐞𝐝 ✨
How much are you enjoying Virat Kohli’s knock at Wankhede? ❤
Updates ▶ https://t.co/Arsodkwgqg#TATAIPL | #MIvRCB | @imVkohli pic.twitter.com/vUcTDjhf2p
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2025
टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची:
- क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 14562
- एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड) – 13610
- शोएब मलिक (पाकिस्तान) – 13557
- किरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) – 13537
- विराट कोहली (भारत) – 13000*
आईपीएल में 8000 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं कोहली
36 साल के विराट कोहली का इस प्रारूप में औसत 42 के करीब है और उन्होंने 134 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. उनके नाम नौ टी20 शतक और 98 अर्धशतक हैं. मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले, विराट ने इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था, उन्होंने प्रतियोगिता में 256 मैचों में 38.81 की औसत और 132.01 की स्ट्राइक रेट से 8111 रन बनाए है. मुंबई के खिलाफ यह आंकड़ा और आगे बढ़ेगा, क्योंकि कोहली सोमवान को अर्धशतक जड़ चुके हैं.
विराट कोहली शानदार फॉर्म में
कोहली आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में हैं और आरसीबी अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचना चाहती है. टूर्नामेंट के पहले तीन मैचों में कोहली ने 48.50 की औसत और 134.72 की स्ट्राइक-रेट से 97 रन बनाए. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ चैंपियनशिप के शुरुआती गेम में कोहली ने 36 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन बनाए थे. कोहली की पारी की बदौलत आरसीबी ने 22 गेंदें शेष रहते 175 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था. कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ चेपक में बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर 31 रन बनाए, जिससे आरसीबी को 50 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली. कोहली ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सात रन बनाए, जिसके बाद आरसीबी ने मैच आठ विकेट से गंवा दिया.
ये भी पढ़ें…
धोनी-रोहित या विराट, इस सीजन अब तक किसका बल्ला सबसे कम बोला? देखिए दिग्गजों के हाल
विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं, धोनी की ड्रीम टीम में बस ये तीन खिलाड़ी, किसी और क्यों नहीं चुना? खुद बताया
प्रीति जिंटा के इस खिलाड़ी को भूल नहीं पा रहा राजस्थान रॉयल्स, 24 घंटे में तीन बार ऐसे किया याद