Virat Kohli: जॉन सीना बने विराट कोहली, उंगली में ‘करोड़ों’ की अंगूठी पहन दिखाया नया अंदाज, मस्ती भरे डांस का देखें Video
IPL 2025 Virat Kohli Imitates Jhon Cena: विराट कोहली वर्तमान क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े सितारे हैं, ऐसा कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा. क्योंकि उनके खेल के दीवाने पूरी दुनिया में हैं. चाहे ऑस्ट्रेलिया हो या इंग्लैंड या फिर अमेरिका और पाकिस्तान को भूलना बेमानी ही होगी. अपने क्रिकेटिंग कैरियर में उन्होंने मैदान के अंदर क्रिकेटिंग स्किल्स को दिखाया है तो मैदान के बाहर अपने स्टाइल से लोगों को अपना फैन बनाया है. इसी तरह का धमाकेदार परफॉर्मेंस उन्होंने अपने स्टाइल से दिया है. अब विराट कोहली RCB ड्रेसिंग रूम में जॉन सीना बने और उनका ‘यू कैन्ट सी मी’ वाला ऐक्शन दोहराते दिखे.
विराट कोहली ने एक बार फिर दिखा दिया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) कैंप की असली वाइब वही हैं. फ्रेंचाइजी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कोहली को एक अनोखी रिंग वॉच पहनते हुए और उसमें खूब मस्ती करते देखा गया. उन्होंने रेसलर जॉन सीना का आइकॉनिक ‘यू कैन्ट सी मी’ वाला सिग्नेचर मूव भी किया. इतना ही नहीं, इस वीडियो में कोहली को कई मौकों पर डांस करते हुए भी दिखाया गया. चाहे वो ड्रेसिंग रूम हो, मैदान के अंदर हो या फिर बाउंड्री लाइन के पास. ऑस्ट्रेलियाई इंटरनेशनल टिम डेविड के साथ उनकी मस्ती और डांस के कुछ मजेदार पल भी कैमरे में कैद हुए, जहां दोनों खिलखिलाते हुए डांस स्टेप्स शेयर कर रहे थे.
विराट कोहली ने जो रिंग पहनी है, वो संभवतः वही है जो बीसीसीआई ने अपनी टी20 विश्वकप विजेता टीम को दी थी. बीसीसीआई ने 2024 में टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर करोड़ों रुपये की रिंग भेंट की थी, जिसमें खिलाड़ियों का नाम भी अंकित है. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट संस्था ने 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि भी भेंट की थी. हालांकि ये वही अंगूठी है या नहीं ये पुष्ट नहीं किया जा सकता.
“His Time is N̶o̶w̶ Forever” 😎🖐
Virat Kohli is THE vibe! 😆❤️
🎧: John Cena (My Time is Now) pic.twitter.com/69uXWrPtcE
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 6, 2025
RCB द्वारा रविवार को पोस्ट किए गए एक अन्य वीडियो में कोहली ने रोहित के साथ अपने संबंधों पर बात की. कोहली ने कहा, “जब आप इतने लंबे समय तक किसी के साथ खेलते हैं, तो ये सब कुछ बहुत नेचुरल हो जाता है. खेल की समझ, एक-दूसरे से सीखना, करियर की शुरुआत और ग्रोथ का एक जैसा समय होता है. ऐसे में आप बहुत कुछ शेयर करते हैं.” उन्होंने आगे कहा, “हमने टीम की कप्तानी के दौरान एक साथ बहुत करीब से काम किया है. कई बार रणनीतियों पर चर्चा होती थी और ज्यादातर हम एक ही पेज पर होते थे, क्योंकि उस समय की स्थिति को लेकर हमारी गट फीलिंग मिलती-जुलती थी. एक-दूसरे पर भरोसा था और यही टीम के लिए बेहतर करने में मदद करता था.”
कोहली और RCB इस समय मुंबई में हैं. जहां वे सोमवार 7 अप्रैल को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ IPL 2025 के अपने चौथे मुकाबले में भिड़ेंगे. बेंगलुरु की टीम ने इस सीजन की शुरुआत दो बड़ी जीतों के साथ की थी. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ. हालांकि, पिछला मैच उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में आठ विकेट से गंवाया था. MI के खिलाफ इस मुकाबले में कोहली का सामना एक बार फिर अपने लंबे समय के टीम इंडिया के साथी और IPL प्रतिद्वंदी रोहित शर्मा से होगा.
हां जी यही हैं…, ऋषभ पंत ने पूरी की दिग्वेश राठी की मुराद, अपने आइडल से मिलकर झूम उठा स्पिनर, Video
नेट्स में चोटिल हुए रोहित शर्मा क्या MI vs RCB मैच खेलेंगे? महामुकाबले से पहले कोच ने दी बड़ी अपडेट
Viral Video: गुस्से से लाल हुईं काव्या मारन, ईशान किशन आउट हुए तो पता नहीं क्या-क्या बोल डाला