EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मैच नहीं जीत पाए तो पैट कमिंस ने पिच पर ही फोड़ा ठीकरा, घरेलू मैदान पर क्यों हारी सनराइजर्स हैदराबाद



SRH vs GT IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि रविवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आईपीएल 2025 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी करना मुश्किल था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 152/8 रन ही बना सकी. मोहम्मद सिराज ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ आईपीएल आंकड़े 4-17 हासिल किए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए. हैदराबाद के लिए नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, जबकि कमिंस ने नौ गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 22 रन बनाए टीम को 150 रन के पार पहुंचाया. could not win match Pat Cummins blamed the pitch why Sunrisers Hyderabad lose on their home ground

अपने ही घरेलू मैंदान की पिच नहीं पढ़ पाए कमिंस

पैट कमिंस ने मैच में हार के बाद कहा, ‘हैदराबाद का विकेट थोड़ा कठिन था. कुछ शुरुआती विकेट गिरने पर आप मैच में बने रहते हैं. यह ज्यादा स्पिन नहीं कर रहा था, थोड़ी ओस थी, लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. आज उनके तेज गेंदबाजी के सामने खेलना कठिन था.’ पहली पारी में 252 रन के जवाब में, शुभमन गिल के नाबाद 61 रन, वाशिंगटन सुंदर के 49 रन और शेरफेन रदरफोर्ड के नाबाद 35 रनों की बदौलत टीम ने 20 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की.

वॉशिंगटन सुंदर ने खेली सुंदर पारी

गुजरात टाइटंस के लिए डेब्यू करते हुए सुंदर फ्रेंचाइजी द्वारा दिए गए अवसर से खुश थे और उन्होंने बल्ले से अपने योगदान पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने प्रेजेंजेशन में कहा, ‘यह बेहतर है कि आप सभी विशेषणों का इस्तेमाल करें. कप्तान ने मुझे जितना संभव हो सके उतनी गहराई से बल्लेबाजी करने के लिए कहा और मैंने अपनी टीम के लिए खेल को खत्म करना चाहा. पिछले कुछ वर्षों में हैदराबाद में यही चलन रहा है, विकेट थोड़ा बेहतर हो जाता है, इसलिए 160-170 का पीछा करना आसान हो जाता है. मैं इसके बारे में जानता था और इससे मुझे मदद मिली. कोच ने मुझे 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कहा. खासकर तब जब हमने शुरुआती ओवरों में कुछ विकेट खो दिए थे. मेरे लिए यह दुर्लभ अवसर था और मुझे बीच में खेलना बहुत पसंद आया.’

घरेलू पिच से खुश नहीं है पैट कमिंस

कमिंस के बयान से यही लगा कि वह अपने घरेलू मैदान पर पिच से खुश नहीं थे. हालांकि वह टॉस नहीं जीत पाए और उनको पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी. आम तौर पर सनराइजर्स की टीम अपनी बल्लेबाजी के लिए ही जानी जाती है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में इसी टीम ने 286 रनों का स्कोर पोस्ट किया था और जीत दर्ज की थी, लेकिन अब तक यह उसकी आखिरी जीत है. सनराइजर्स के नाम ही आईपीएल में सबसे बड़ा 287 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है. हालांकि, गुजरात के खिलाफ इस टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई और टीम को इस सीजन में लगातार चौथी हार कर सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें…

इससे पहले कि CSK के लिए देर हो, धोनी यह काम कर लें, मैथ्यू हेडन ने की चुभने वाली बात

आरसीबी के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी, रोहित शर्मा का क्या होगा, MI ने दिया बड़ा अपडेट