EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Watch Video: आउट नहीं थे वॉशिंगटन सुंदर, SRH बनाम GT मैच में तीसरे अंपायर के फैसले पर मचा बवाल



SRH vs GT IPL 2025: रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के एक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद पर 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की. अपने ही घरेलू मैदान पर सनराइजर्स को इस करारी हार का स्वाद चखना पड़ा. 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए शुरुआत से ही राहें आसान नहीं थी, लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने कमाल की बल्लेबाजी की और टीम के लिए जीत की राह आसान कर दी. हालांकि सुंदर 49 के स्कोर पर कैच आउट हो गए और आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक नहीं जड़ पाए. मैच के बाद सुंदर के कैच को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल हो गया है. फैंस तीसरे अंपायर के फैसले से खुश नहीं हैं और इसकी काफी आलोचना हो रही है. Washington Sundar was not out uproar over the decision of third umpire in SRH vs GT match

एक रन से अर्धशतक से चूक गए वॉशिंगटन सुंदर

मोहम्मद शमी ने सुंदर को 49 रन पर आउट कर दिया. जीटी पारी के 14वें ओवर के दौरान, वाशिंगटन ने शमी की शॉर्ट लेंथ गेंद को स्वीपर कवर की ओर मारा और अनिकेत वर्मा ने शानदार कैच लपका. हालांकि, अंपायर इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं थे कि उन्होंने इसे सफाई से कैच किया या नहीं. अंपायर ने तीसरे अंपायर के ऊपर फैसला छोड़ दिया. हालांकि, कुछ रिप्ले से पता चला कि गेंद शायद जमीन को छू गई थी, लेकिन तीसरे अंपायर ने बल्लेबाज के खिलाफ फैसला सुनाया. आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई और कई यूजर्स ने इस फैसले की आलोचना की.

गिल टीम को जीत दिलाकर ही मैदान से लौटे

मोहम्मद सिराज की आक्रामक गेंदबाजी के बाद कप्तान शुभमन गिल के शानदार अर्धशतक की बदौलत गुजरात टाइटंस ने रविवार को आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराया. चौथे नंबर पर भेजे गए वाशिंगटन सुंदर ने कप्तान और सलामी बल्लेबाज गिल के साथ 90 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. गुजरात ने चार मैचों में अपनी तीसरी जीत दर्ज की जबकि एसआरएच को पांच मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा. 153 रनों का पीछा 20 गेंद शेष रहते पूरा हो गया, जिसमें गिल ने 43 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए.

शमी ने चटकाए दो विकेट

पहले गेंदबाजी करते हुए, जीटी ने मोहम्मद सिराज के अलावा बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर (2/24) और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (2/25) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत एसएचआर को आठ विकेट पर 152 रन पर रोक दिया. मोहम्मद शमी (2/28) और पैट कमिंस (1/26) ने शुरुआती झटके देकर एसआरएच को मुकाबले में वापस ला दिया था, जिससे चौथे ओवर में जीटी का स्कोर दो विकेट पर 16 रन हो गया. लेकिन दोनों मिलकर अपनी टीम को हार से बचा नहीं पाए.

अपनी पारी पर सुंदर ने क्या कहा

अपनी शानदार पारी के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने कहा, ‘बेहतर होगा कि आप सभी विशेषणों का इस्तेमाल करें. कप्तान ने मुझे जितना संभव हो सके उतना गहराई से बल्लेबाजी करने के लिए कहा और मैंने अपनी टीम के लिए खेल को खत्म करना चाहा. पिछले कुछ सालों में हैदराबाद में यही चलन रहा है, विकेट थोड़ा बेहतर हो जाता है इसलिए 160-170 का पीछा करना आसान हो जाता है. मैं इसके बारे में जानता था और इससे मुझे मदद मिली. कोच ने मुझे 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कहा, खासकर तब जब हमने शुरुआती ओवरों में कुछ विकेट खो दिए थे. मेरे लिए यह दुर्लभ अवसर था और मुझे बीच में खेलना बहुत पसंद है.’

ये भी पढ़ें…

इससे पहले कि CSK के लिए देर हो, धोनी यह काम कर लें, मैथ्यू हेडन ने की चुभने वाली बात

आरसीबी के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी, रोहित शर्मा का क्या होगा, MI ने दिया बड़ा अपडेट