IPL 2025 SRH vs GT: रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (17 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 61 रन) के अर्धशतक और वाशिंगटन सुंदर (49 रन) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 56 गेंद में 90 रन की साझेदारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है. यह गुजरात की लगातार तीसरी जीत और सनराइजर्स की लगातार चौथी हार है. सिराज के अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और बायें हाथ के स्पिनर साई किशोर के दो-दो विकेट अपने नाम किया. गेंदबाजों ने सनराइजर्स को पहली पारी में 152 रन पर रोक दिया. Kavya Maran heart is broken Sunrisers Hyderabad fourth consecutive defeat
गिल ने अंत तक टिककर टीम को दिलाई जीत
गुजरात टाइटंस ने गिल और शेरफाने रदरफोर्ड (नाबाद 35 रन, 16 गेंद) के बीच चौथे विकेट के लिए 21 गेंद में 47 रन की अटूट साझेदारी से 16.4 ओवर में तीन विकेट पर 153 रन बनाकर जीत हासिल की. गुजरात टाइटंस की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. तीसरे ओवर में टीम ने सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (05) और अगले ओवर में जोस बटलर (शून्य) के विकेट गंवा दिए. हालांकि, कप्तान गिल और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर टीम को जीत की ओर आगे बढ़ाया. सुंदर अपने अर्धशतक से एक रन से चूक गए. सुंदर ने 29 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 49 रन बनाए. यह सुदंर का आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर भी रहा. Gujarat won by 7 wickets
3️⃣ wins on the trot 💙
A commanding 7️⃣-wicket win over #SRH takes #GT to the second spot in the #TATAIPL 2025 points table 🆙
Scorecard ▶ https://t.co/Y5Jzfr6Vv4#SRHvGT | @gujarat_titans pic.twitter.com/tYB1Dt5mdd
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2025
गिल ने 43 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके लगाए. गिल ने 13वें ओवर में जीशान अंसारी पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. सुंदर अर्धशतक से महज एक रन पहले मोहम्मद शमी की गेंद पर कैच आउट हो गए. शेरफाने रदरफोर्ड ने क्रीज पर उतरते ही अभिषेक शर्मा पर चार चौके से इस ओवर में 18 रन जुटाए. सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने अभिषेक को गेंदबाजी के लिए उतारा था जिन्होंने अपने एक ओवर में 18 रन लुटा दिए. फिर टीम को जीत के लिए 30 गेंद में महज 23 रन की चाहिए थे जिसे उसने आसानी से बना लिया.
सनराइजर्स की बल्लेबाजी बेहद खराब
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद खराब शुरूआत की. सिराज ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को सस्ते में आउट करने के बाद धीमे विकेट पर दो और विकेट अपने नाम किए. अंतिम ओवर से पहले सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर आठ विकेट पर 135 रन था. लेकिन ईशांत शर्मा ने अपने चार ओवर में 53 रन लुटाए जिससे हैदराबाद की टीम 150 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नीतीश कुमार रेड्डी 31 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. अपनी टीम के लिए हेनरिच क्लासेन ने 27 और कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद 22 रन का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें…
इससे पहले कि CSK के लिए देर हो, धोनी यह काम कर लें, मैथ्यू हेडन ने की चुभने वाली बात
आरसीबी के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी, रोहित शर्मा का क्या होगा, MI ने दिया बड़ा अपडेट