IPL 2025 SRH vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला गुजरात टाइटंस से हो रहा है. गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यह मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला जा रहा है. अंक तालिका में सनराइजर्स का काफी बुरा हाल है. यह टीम 4 में से 3 मैच हारकर सबसे नीचे 10वें नंबर पर है. सनराइजर्स को ईशान किशन से आज एक शतकीय पारी की उम्मीद होगी. यह वही टीम है, जिसने पहले मुकाबले में 286 को स्कोर पोस्ट किया था. हालांकि इसके बाद टीम संघर्ष कर रही है. गुजरात की बात करें तो इस टीम ने अपने तीन में से दो मुकाबले जीते हैं और अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. शुभमन गिल की अगुवाई में टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. Sunrisers Hyderabad litmus test against Gujarat Titans clash of batsmen will be worth watching
आक्रामक क्रिकेट जारी रखेगा सनराइजर्स
टॉस हारने के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘पहले बल्लेबाजी करके खुश हूं. हम आक्रामक होना चाहते हैं. यह एक ऐसा मैदान है जिस पर हमें बल्लेबाजी करना पसंद है, हमने कुछ समय पहले इस मैदान पर 280 रन बनाए थे. हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत है. हमें अपनी ताकत पर ध्यान देने की जरूरत है. हर्षल पटेल बीमार होने के कारण नहीं खेल पाएंगे, जयदेव उनादकट उनकी जगह पर आएंगे.
🚨 Toss 🚨@gujarat_titans won the toss and opted to bowl first against @SunRisers
Updates ▶ https://t.co/Y5Jzfr6Vv4#TATAIPL | #SRHvGT pic.twitter.com/NSQEVcAiRt
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2025
वॉशिंगटन सुंदर की टीम में हुई इंट्री
टॉस जीतने के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने कहा,’हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. यह धीमी विकेट लग रही है, पिछले दो मैचों से अलग है क्योंकि यह काली मिट्टी की सतह है. आम तौर पर यह एक अच्छा विकेट है. हम अच्छा खेल रहे हैं, जितनी जल्दी हो सके परिस्थितियों के अनुकूल ढलने की जरूरत है. मुझे लगता है कि हमारे पास अतीत की अच्छी यादें हैं, हम अच्छा खेल रहे हैं. अरशद खान की जगह वाशिंगटन आएं हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी.
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट : अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, सिमरजीत सिंह, राहुल चाहर, वियान मुल्डर
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन) : साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, वाशिंगटन सुंदर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा.
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट : शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान
ये भी पढ़ें…
मैदान पर चल रहा मैच, यहां पूरी हो रही नींद, दो मुकाबले दो खिलाड़ी- हाल एक सा, Video-फोटो वायरल
मुक्केबाजी विश्वकप में भारतीय इतिहास का पहला गोल्ड, इंडियन नेवी के हितेश गुलिया ने रचा इतिहास
IPL 2025 में शुरू होगा ‘शिकार’, लौट आया मुंबई इंडियंस का ‘शेर’, टेंशन में RCB कैंप!