EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘CSK को सख्त होकर धोनी को बाहर करना चाहिए’: पूर्व क्रिकेटर, सलाह देते हुए आगे कहा, उन्हें 2023 में…



MS Dhoni IPL Retirement: महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भले ही विकेट के पीछे अब भी जादू बिखेर रहे हों, लेकिन बल्लेबाजी में उनका प्रदर्शन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चिंता का विषय बन गया है. इस सीजन में अब तक धोनी कोई भी मैच अपनी बल्लेबाजी से टीम के नाम नहीं कर पाए हैं, जबकि वे दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशरों में शुमार हैं. उनके बल्लेबाजी क्रम में आने का समय भी चर्चा का विषय बना हुआ है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में धोनी ने 26 गेंदों में सिर्फ 30 रन बनाए, जिससे टीम को आखिरी ओवरों में जरूरी तेजी नहीं मिल पाई. धोनी की बल्लेबाजी क्षमता और फ्रेंचाइजी द्वारा उन्हें लगातार समर्थन दिए जाने को लेकर बहस तेज हो गई है. इस बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी ने एक सख्त बयान देते हुए कहा कि धोनी को दो साल पहले ही आईपीएल से संन्यास ले लेना चाहिए था.

क्रिकबज से बातचीत में तिवारी ने कहा, “अगर मैं थोड़ा सख्त हो रहा हूं तो माफ कीजिए, लेकिन उन्हें 2023 आईपीएल के बाद ही संन्यास ले लेना चाहिए था. वह उनके लिए सबसे अच्छा समय था. उन्होंने जो सम्मान कमाया है, उसके बावजूद अब फैंस उन्हें ठीक से खेलते नहीं देख पा रहे. वह मैदान पर खो से गए हैं. देखिए चेन्नई के फैंस कैसे सड़कों पर आकर इंटरव्यू दे रहे हैं, यह सबकुछ कहता है.”

घुटने में समस्या से ग्रस्त हैं धोनी: फ्लेमिंग

धोनी की धीमी बल्लेबाजी की भी काफी आलोचना हो रही है. लेकिन उनके रिटायरमेंट को लेकर भी चर्चाएं काफी गर्म हैं. चेन्नई में हुए पिछले मैच में उनके माता पिता भी मैच देखने पहुंचे, जिससे यह अटकलें और भी तेज हो गईं. हालांकि ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई. धोनी की बल्लेबाजी में आने वाली समस्या शारीरिक कारणों से भी है.  सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि धोनी घुटने की समस्या के कारण 8-10 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी नहीं कर सकते. 

टीम को सख्त फैसला लेना चाहिए

हालांकि, मनोज तिवारी इस तर्क से सहमत नहीं दिखे. उन्होंने कहा, “जब आप 20 ओवर तक विकेटकीपिंग कर सकते हैं, रनआउट कर सकते हैं, डाइव लगा सकते हैं, तब घुटना दर्द नहीं करता, लेकिन जब टीम को जिताने की बात आती है तो घुटने का हवाला दिया जाता है. उनके इर्द-गिर्द ही सारे फैसले लिए जा रहे हैं, लेकिन टीम के लिए कुछ काम नहीं कर रहा है. मुझे लगता है कि टीम को सख्त फैसला लेना चाहिए और उन्हें समझाना चाहिए कि अब यह काम नहीं कर रहा, उन्हें खुद हट जाना चाहिए.” Manoj Tiwary on MS Dhoni IPL Retirement.

अपने घर में खेले गए दोनों मुकाबलों में चेन्नई का रिकॉर्ड ही खराब हुआ है. कभी धोनी की कप्तानी में उनका चरम रहा, जब उन्होंने 5 बार चैंपियन बनने का स्वाद चखा. लेकिन आरसीबी ने उन्हें 2008 के बाद चेपक में हराया तो दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्नई को 2010 के बाद पहली बार हार का सामना करना पड़ा. चार मैचों में तीन मैच हारकर चेन्नई पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है. अब चेन्नई का अगला मैच 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स के साथ चंडीगढ़ में होगा. अब देखना होगा कि इस मैच में धोनी कैसा प्रदर्शन करते हैं. 

समुराई सैमसन! विकेट क्या गया उबल पड़े संजू, हवा में उछाल दिया बल्ला सेकेंडों गुलाटी मारता रहा, Video

कयासों पर शब्दों की मुहर! धोनी के रिटायरमेंट पर पत्नी साक्षी का Video वायरल

मैच की आखिरी गेंद और रियान पराग ने कर दिया खेल, जीत कर भी जश्न मनाने में क्यों हुई देरी?