CSK vs DC, IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रन से हरा दिया. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोलकर 183 रन का स्कोर खड़ा किया. फिर चेन्नई को निर्धारित 20 ओवर में केवल 158 रन पर रोक दिया. चेन्नई के 5 बल्लेबाज आउट हुए.
धोनी भी चेन्नई की हार नहीं टाल पाए
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की यह लगातार तीसरी हार थी. सबसे बड़ा झटका फैन्स को तब लगा, जब क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी मौजूदा थे और चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा. धोनी एक चौके और एक छक्के की मदद से 26 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद लौटे.
चेन्नई की ओर से विजय शंकर ने खेली सबसे बड़ी पारी
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से विजय शंकर ने सबसे अधिक रन बनाए. शंकर ने 54 गेंदों का सामना कर 5 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 69 रन बनाए. इसके अलावा डेवोन कॉनवे ने 13, शिवम दुबे ने 18 रन बनाए. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ केवल 5 रन ही बना पाए. जबकि रविंद्र जडेजा 3 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए.
दिल्ली की ओर से केएल राहुल ने बनाए सबसे अधिक रन
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से केएल राहुल ने सबसे अधिक 77 रन बनाए. उन्होंने 51 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के जमाए. इसके अलावा अभिषेक पोरेल ने 33, कप्तान अक्षर पटेल 21, समीर रिजवी 20, और स्टब्स ने 24 रन बनाए.