EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

PAK vs NZ: इमाम उल हक के साथ बड़ा हादसा, हेलमेट में घुसी गेंद और सीधा चेहरे पर लगी, मैदान से सीधा अस्पताल रवाना



PAK vs NZ Imam-Ul-Haq Injured: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. बे ओवल, माउंट माउंगानुई में आयोजित हो रहे इस मैच में बारिश ने खलल डाला, इसलिए मैच 42 ओवरों का खेला गया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 264 रन का स्कोर बनाया. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान को तीसरे ही ओवर में झटका लग गया. पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम-उल-हक को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान चेहरा पर गेंद लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. शॉर्ट कवर से आया एक थ्रो उनके हेलमेट से फिसलकर सीधे उनके चेहरे पर जा लगा, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.

गेंद लगते ही इमाम दर्द से कराहते हुए जमीन पर गिर पड़े. टीम के फिजियो ने उनकी प्राथमिक जांच की और फिर उन्हें मेडिकल कार्ट के जरिए मैदान से बाहर ले जाया गया. उन्हें सिर में चोट (कंकशन) के लिए चेक किया गया और बाद में उस्मान खान को उनकी जगह सब्स्टिट्यूट के तौर पर लाया गया. मैच में कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर्स की ओर से बाद में बताया गया कि इमाम को चोट के चलते अस्पताल ले जाया गया है. जब इमाम को चोट लगी, तब वह 7 गेंदों पर 1 रन बनाकर खेल रहे थे.

यह घटना लगातार दूसरी वनडे है जिसमें किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी को चोट लगी है. पिछले मैच में नसीम शाह ने हारिस राउफ की जगह ली थी, जिन्हें बल्लेबाजी करते समय हेलमेट पर चोट लगी थी. वहीं इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड की ओर से ओपनर रीस मारियू ने अर्धशतक लगाते हुए 58 रन बनाए, हालांकि इसके बाद न्यूजीलैंड को लगातार झटके लगे. लेकिन अंत में कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने भी 59 रनों का योगदान देते हुए कीवी स्कोर को 264 तक पहुंचा दिया. 

42 ओवर में 265 रनों के लक्ष्य का पीछाा करने उतरे पाकिस्तान को पहला झटका इमाम उल हक के रूप में ही लग गया. हालांकि इसके बाद बाबर आजम ने फिफ्टी बनाई, लेकिन उनके अलावा और कोई बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका. पाकिस्तान यह मैच भी हारने की कगार पर है. अगर वह यह मैच हारता है, तो न्यूजीलैंड के खिलाफ वह इस साल में लगातार छठवां मैच हारेगा. 

पाकिस्तान पहले ही यह 3 मैचों की वनडे सीरीज हार चुका है. उन्हें नेपियर और हैमिल्टन में खेले गए पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम को माइकल ब्रेसवेल की कप्तानी में खेल रही न्यूजीलैंड टीम ने बुरी तरह हराया. पहले मैच में मार्क चैपमैन की शानदार शतकीय पारी ने मेज़बान टीम को 73 रन से जीत दिलाई थी. वहीं दूसरे मैच में माइकल हे और बेन सीयर्स ने शानदार गेंदबाजी कर पाकिस्तान को 80 रन से करारी शिकस्त दी.

ऋषभ का बल्ला तो चला नहीं, BCCI ने बिल अलग फाड़ दिया, गलती की और दिग्वेश-पंत पर लगा लाखों का जुर्माना

सूर्यकुमार यादव का धांसू छक्का; बॉल गर्ल का सिर बचा कंधा चोटिल, लेकिन उफ्फ तक नहीं…Video

तिलक को रिटायर्ड आउट करने का फैसला किसका? हेड कोच की आई सफाई, बताया- उससे रन…