EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

PAK vs NZ: जो विलियम्सन या टेलर नहीं कर सके, वो कारनामा डेरिल मिचेल ने कर दिखाया, तोड़ दिया 34 साल पुराना नेशनल रिकॉर्ड



PAK vs NZ Daryl Mitchell Record: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में कीवी टीम ने 43 रन से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 264 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पाकिस्तान केवल 221 रन बना सका. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 से कब्जा कर लिया. इस सीरीज के दौरान कई रिकॉर्ड बने, मार्क चैपमैन ने शतक बनाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया, तो दूसरे मैच में पाकिस्तान के पुछल्ले बल्लेबाजों ने सबसे अधिक रन बनाने का कीर्तिमान कायम किया. इसी तरह का रिकॉर्ड डेरिल मिचेल ने अपने नाम किया. 

डेरिल मिचेल ने शनिवार को एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. यह उपलब्धि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान हासिल की. लगातार सात डॉट बॉल से अपनी पारी की शुरुआत करने के बाद, मिशेल ने अपनी अगली दो गेंदों पर दो सिंगल लेकर वनडे क्रिकेट में अपना 2,000वां रन पूरा किया. उन्होंने इस मैच में 43 रन की अहम पारी खेली और महज़ 47 पारियों में यह मुकाम छू लिया. मिचेल यह उपलब्धि हासिल करने वाले 8वें संयुक्त बल्लेबाज बने. Pakistan vs New Zealand 3rd ODI.

न्यूजीलैंड के लिए इससे पहले यह रिकॉर्ड एंड्रयू जोन्स के नाम था, जिन्होंने 1991 में 52 पारियों में 2000 रन पूरे किए थे. वैसे अगर सबसे तेज शतक की बात करें तो भारत के शुभमन गिल इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. उन्होंने 38 पारियों में सबसे तेज 2000 रन पूरे किए हैं. 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही धर्मशाला में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी. दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला हैं, जिन्होंने 40 पारियों में सबसे तेज 2000 रन बनाए थे. 

सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची 

शुभमन गिल (भारत) – 38 पारियाँ

हाशिम अमला (दक्षिण अफ़्रीका) – 40 पारियाँ

ज़हीर अब्बास (पाकिस्तान) – 45 पारियाँ

केविन पीटरसन (इंग्लैंड) – 45 पारियाँ

बाबर आजम (पाकिस्तान) – 45 पारियाँ

रस्सी वैन डेर डुसेन (दक्षिण अफ्रीका) – 45 पारियाँ

इमाम उल हक (पाकिस्तान) – 46 पारियाँ

जोनाथन ट्रॉट (इंग्लैंड) – 47 पारियाँ

शाई होप (वेस्ट इंडीज) – 47 पारियाँ

डेरिल मिशेल (न्यूज़ीलैंड) – 47 पारियाँ

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) हैंडल से मिचेल की इस उपलब्धि की जानकारी साझा की गई. डेरिल मिचेल का करियर 2019 में तब शुरू हुआ था जब उन्हें चोटिल कॉलिन डी ग्रैंडहोम की जगह टेस्ट टीम में शामिल किया गया था. अपने डेब्यू टेस्ट में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 73 रन की शानदार पारी खेलकर चयनकर्ताओं का भरोसा जीत लिया था. अब तक मिचेल ने वनडे क्रिकेट में 47 पारियों में कुल 2041 रन बनाए हैं और उनका औसत 48.59 का रहा है.

बारिश से प्रभावित तीसरे वनडे में जीता न्यूजीलैंड

शनिवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी की. बारिश के कारण मुकाबला 50 के बजाय 42 ओवरों का कर दिया गया. मेज़बान टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान 221 रन ही बना सका.  इससे पहले पाकिस्तान को दूसरा वनडे भी हार का सामना करना पड़ा था, जब हैमिल्टन में उसे 84 रनों से पराजित होना पड़ा. पाकिस्तान पहले ही टी-20 सीरीज़ भी 4-1 से हार चुका है अब  पांच मैचों की वनडे सीरीज में भी उसका 0-3 से सफाया हो गया. 

इमाम उल हक के साथ बड़ा हादसा, हेलमेट में घुसी गेंद और सीधा चेहरे पर लगी, मैदान से सीधा अस्पताल रवाना

ऋषभ का बल्ला तो चला नहीं, BCCI ने बिल अलग फाड़ दिया, गलती की और दिग्वेश-पंत पर लगा लाखों का जुर्माना

सूर्यकुमार यादव का धांसू छक्का; बॉल गर्ल का सिर बचा कंधा चोटिल, लेकिन उफ्फ तक नहीं…Video