IPL 2025: आखिरी ओवर नहीं, लॉर्ड शार्दुल का ये ओवर रहा टर्निंग प्वाइंट, ताकते रह गए हार्दिक और तिलक वर्मा
IPL 2025 LSG vs MI match Turning Point: आईपीएल 2025 में शुक्रवार को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. यह मुकाबला हाई-स्कोरिंग रहा, लेकिन अंत में गेंदबाजों ने लखनऊ की नैया पार लगाई. लखनई सुपरजाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में मुंबई 191 रन ही बना सका. एक समय पर ऐसा लगा कि मुंबई जीत के काफी नजदीक है, लेकिन एलएसजी के गेंदबाजों ने सारी बाजी पलट दी. खासकर शार्दुल ठाकुर ने. यही मैच का टर्निंग प्वाइंट बना.
मुकाबले का टर्निंग प्वाइंट बना 19वां ओवर, जिसे कप्तान ऋषभ पंत ने शार्दुल ठाकुर से करवाया. उस वक्त मुंबई को जीत के लिए 12 गेंदों में 29 रन की जरूरत थी और क्रीज पर दो सेट बल्लेबाज हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा मौजूद थे. लेकिन ठाकुर ने अपने अनुभव का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए पूरे ओवर में एक भी बाउंड्री नहीं दी और सिर्फ 7 रन खर्च किए. Shardul Thakur 19th Over.
ओवर की शुरुआत में हार्दिक पंड्या ने फुल लेंथ गेंद को स्वीपर कवर की ओर खेलकर एक रन लिया. दूसरी गेंद पर तिलक ने जोरदार शॉट लगाया लेकिन एक्स्ट्रा कवर पर शाहबाज अहमद ने डाइव लगाकर शानदार रोक लगाई और रन सिर्फ एक मिला. तीसरी गेंद पर हार्दिक ने एक और लो फुल-टॉस को डीप बैकवर्ड पॉइंट की ओर खेला, लेकिन फिर भी बाउंड्री नहीं मिली. अगली दो गेंदों पर तिलक और हार्दिक ने एक-एक रन लिए. अंतिम गेंद पर तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट कर मिचेल सैंटनर को भेजा गया. सैंटनर ने धीमी शॉर्ट गेंद को डीप मिडविकेट की ओर खेला और दो रन लिए, लेकिन थ्रो अगर सटीक होता तो रन आउट भी हो सकते थे. इस ओवर में सिर्फ 7 रन बने, जिससे मुंबई पर दबाव और बढ़ गया.
उस ओवर का रोमांच ऐसे समझिए
18.1 हार्दिक पंड्या ने फुल लेंथ गेंद को स्वीपर कवर की ओर खेलकर एक रन लिया.
18.2 तिलक वर्मा ने ऑफ स्टंप के बाहर की हाफ वॉली को एक्स्ट्रा कवर की ओर खेला, शाहबाज ने डाइव लगाकर शानदार रोक लगाई, सिर्फ 1 रन मिला.
18.3 हार्दिक ने एक और लो फुल-टॉस को डीप बैकवर्ड पॉइंट की ओर खेला, वहां भी रन सिर्फ एक.
18.4 तिलक वर्मा ने मिड-ऑन की ओर लो फुल-टॉस पर एक रन लिया. इस समय ओवर में कुल 4 रन बने.
18.5 हार्दिक ने ऑफ स्टंप के बाहर लो फुल-टॉस को स्वीपर कवर की तरफ खेला, सिर्फ 1 रन. मैच का प्रेशर अब चरम पर.
18.6 तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट कर मिचेल सैंटनर को भेजा गया. सैंटनर ने शॉर्ट और स्लो गेंद को डीप मिडविकेट की ओर पुल किया और दो रन लिए. थ्रो अगर बेहतर होता तो रन आउट हो सकते थे.
आखिरी ओवर में आवेश खान ने भी संभाली गेंदबाजी
इसके बाद आखिरी ओवर में मुंबई को जीतने के लिए 22 रन चाहिए थे. लेकिन आवेश खान ने भी दबाव में अच्छी गेंदबाजी की और केवल 9 रन बनाए. हार्दिक ने तिलक को वापस भेजने के बाद खुद ही सारा दबाव अपने ऊपर ले लिया और पहली गेंद पर छक्का लगाने के अलावा, उन्होंने अगली 5 गेदों पर केवल तीन रन हासिल किए और मुंबई ने 12 रन से मैच गंवा दिया.
LSG vs MI मैच का हाल
इससे पहले मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 36 रन देकर 5 विकेट झटके और लखनऊ को 203 रनों पर रोकने में अहम भूमिका निभाई. जवाब में सूर्यकुमार यादव ने 67 रन की तेजतर्रार पारी खेली और नमन धीर ने भी 46 रन बनाए. लेकिन ठाकुर के इस ओवर के बाद खेल पूरी तरह लखनऊ के पक्ष में झुक गया. अंतिम ओवर में आवेश खान ने शानदार तरीके से 22 रन का बचाव करते हुए मुंबई को लक्ष्य से 12 रन दूर रोक दिया.
हार्दिक के पांच विकेट और सूर्या की बेहतरीन पारी के बावजूद ठाकुर और लखनऊ के गेंदबाजों ने बाजी मार ली. इस जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स के 4 अंक हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है. उनका अगला मुकाबला 8 अप्रैल को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ होगा.
इस दिग्गज गेंदबाज की तरह बनना चाहते हैं दिग्वेश राठी, धमाकेदार परफार्मेंस के बाद बताया अपना आइडल
सजा के बाद भी नहीं सुधरे राठी, फिर वही विवादित सेलीब्रेशन, क्या फिर लगेगा जुर्माना?
क्यों आखिरी समय में रिटायर आउट हुए तिलक वर्मा? मचे बवाल पर हार्दिक पांड्या ने बताया कारण