EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

17 साल में पहली बार, हार्दिक पांड्या ने IPL में रच दिया इतिहास; ऐसा करने वाले बनें पहले कप्तान



IPL 2025 LSG vs MI: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 5 विकेट लेकर अपनी क्षमता का पूरा इस्तेमाल किया. इस कैश-रिच लीग के 18वें संस्करण के मैच नंबर 16 में हार्दिक ने निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, एडेन मार्करम, डेविड मिलर और आकाश दीप के विकेट चटकाए. 5/36 के इस स्पेल के साथ, हार्दिक पंड्या ने टी20 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया. उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2023 में अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4/16 था. first time in 17 years Hardik Pandya created history in IPL became first captain to do so

कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट शेन वॉर्न के नाम

हार्दिक पांड्या आईपीएल में 5 विकेट लेने वाले टूर्नामेंट के इतिहास के पहले कप्तान बन गए हैं. हार्दिक पंड्या अब बतौर कप्तान सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने के मामले में शेन वॉर्न से पीछे हैं. राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान ने कप्तान के तौर पर वॉर्न ने 57 विकेट लिए थे, जबकि पंड्या ने 30 विकेट लिए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने शानदार शुरुआत की और मिशेल मार्श ने 31 गेंदों पर 60 रन बनाए. हालांकि, विग्नेश पुथुर ने दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को आउट कर मुंबई इंडियंस के लिए रास्ता साफ कर दिया.

हार्दिक ने 9वें ओवर में खुद को आक्रमण पर लगाया और उन्होंने तुरंत ही इसका फायदा उठाया और खतरनाक निकोलस पूरन को आउट कर दिया. इसके तुरंत बाद, ऑलराउंडर ने एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत को आउट कर दिया. इसके बाद उन्हें तीन और सफलताएं मिली. पहली पारी के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज डेविड मिलर ने हार्दिक की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक अच्छे गेंदबाज हैं और जितना लोग सोचते हैं उससे कहीं अधिक तेज हैं. हार्दिक के अलावा ट्रेंट बोल्ट, अश्वनी कुमार और पुथुर को एक-एक सफलता मिली.

लखनऊ ने पहली पार में बनाए 203 रन

पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलएसजी ने निर्धारित 20 ओवरों में 203/8 रन बनाए. मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने 60 और 53 रनों की पारी खेलकर लखनऊ स्थित फ्रैंचाइजी को 200 से अधिक रन बनाने में मदद की. एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने एक बार फिर निराश किया, छह गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. 27 करोड़ का यह खिलाड़ी अब तक बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाया है, जिसकी वजह से इनकी काफी आलोचना हो रही है. मौजूदा आईपीएल 2025 जन में पंत का यह लगातार चौथा सबसे कम स्कोर है.

ये भी पढ़ें…

सूर्यकुमार यादव ने जड़ा अनोखा ‘शतक’, मुंबई इंडियंस ने गिफ्ट की 100 नंबर की स्पेशल जर्सी

हाय रे! रोहित शर्मा, पहले कप्तानी छिन गई, फिर इंपैक्ट प्लेयर बनाया, अब टीम से ही कर दिया बाहर