IPL 2025 LSG vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मैच नंबर 16 में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों टीमों में अब तक तीन-तीन मुकाबले खेले हैं और एक ही जीत दर्ज की है. नेट रन रेट के मामले में मुंबई की टीम लखनऊ से एक अंक ऊपर है. दोनों ही टीमों की जीत की दरकार है और आज के मुकाबले में कड़ा संघर्ष होने की उम्मीद है. मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अब तक अपने फॉर्म में नहीं आए हैं और पिछले तीनों मुकाबलों में वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे. मुंबई ने रोहित को इस मुकाबले के लिए ड्रॉप कर दिया है. Rohit Sharma dropped by Mumbai Indians
घुटने में चोट के कारण नहीं खेल रहे रोहित शर्मा
टॉस जीतने के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. एक नया विकेट लग रहा है. निश्चित नहीं कि यह कैसे खेलेगा. एक अच्छा ट्रैक लग रहा है. बाद में ओस आ सकती है. बेहतर होगा कि हम पीछा करें. मुझे लगता है कि हम एक समूह में बात कर चुके हैं कि हम विकेटों के बारे में बात नहीं करना चाहते हैं. हम यहां अच्छा क्रिकेट खेलने आए हैं. हम सही योजनाओं पर टिके रहना और होशियार रहना चाहते हैं. बहुत सारे रन बन रहे हैं. रोहित के घुटने में चोट लगी थी. वह चूक रहा है. जसप्रीत को जल्द ही वापस आना चाहिए. Rohit Sharma dropped
🚨 Toss 🚨
Mumbai Indians won the toss and opted to bowl first against Lucknow Super Giants.
Updates ▶️ https://t.co/HHS1Gsaw71#TATAIPL | #LSGvMI | @LucknowIPL | @mipaltan pic.twitter.com/sMnXPV2Xnx
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2025
टॉस के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, मुझे लगता है कि हम बल्लेबाजी इकाई के रूप में काफी आश्वस्त हैं. एक बहुत मजबूत इकाई है. मेरे सहित हमारे कुछ खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. हमने पूरे टूर्नामेंट में इसी तरह खेलने की बात की थी. सामान्य चर्चा यह है कि हम वहां जाएं और खुद को अभिव्यक्त करें. हमने उस लक्ष्य के बारे में बात नहीं की है जिसे हम हासिल करना चाहते हैं. बस गेंद को खेलें और गेंद को देखें और प्रतिक्रिया दें. मुझे लगता है कि हम काफी आश्वस्त हैं. जिस तरह से मैंने खुद को स्थापित किया है. एक बार जब हम शुरुआत करेंगे, तो हम इसका फायदा उठाएंगे. हमारे लिए बस एक बदलाव है. सिद्धार्थ की जगह आकाश दीप आए हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन) : एडेन मार्करम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेट कीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, आवेश खान
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट : रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, एम सिद्धार्थ, आकाश सिंह.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन) : विल जैक्स, रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, विग्नेश पुथुर.
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट : तिलक वर्मा, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू, कर्ण शर्मा.
ये भी पढ़ें…
‘खुद को लॉर्ड बोल रहा है’, रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर की हंसी-ठिठोली इंटरनेट पर वायरल
CSK इस बवाल खिलाड़ी को करेगा टीम में शामिल, लगातार हार के बाद होगा रणनीति में बदलाव