IPL 2025: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर ने शुक्रवार को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच होने वाले IPL 2025 मैच से पहले एक-दूसरे के साथ जमकर हंसी-ठिठोली की. मुंबई और लखनऊ दोनों ने टूर्नामेंट में अब तक तीन में से दो गेम गंवाए हैं और क्रमशः 6वें और 7वें स्थान पर हैं. मैच से पहले, रोहित ने अपने भारत और मुंबई के पूर्व साथी शार्दुल से मुलाकात की. शार्दुल को मोहसिन खान की चोट के कारण सीजन से ठीक पहले लखनऊ ने अपनी टीम में शामिल किया. वह IPL 2025 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. रोहित और शार्दुल के बीच बहुत अच्छा रिश्ता है, क्योंकि उन्होंने एक साथ काफी क्रिकेट खेला है. Khud Ko Lord Bol Raha Hai Rohit Sharma and Shardul Thakur banter goes viral
मुंबई इंडियंस ने शेयर किया है वीडियो
मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रोहित और शार्दुल एलएसजी के मेंटर जहीर खान से मिलने जा रहे हैं, जहां ऑलराउंडर ने मजाक में खुद को ‘लॉर्ड’ कहा. ठाकुर ने हिंदी में कहा, ‘रोहित शर्मा सिर्फ एक व्यक्ति से मिलने मैदान पर आते हैं. ‘लॉर्ड’. इसके बाद रोहित को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘खुद को लॉर्ड बोल रहा है.’ ठाकुर ने जवाब दिया, ‘और क्या? तूने ही रखा है नाम!’ मुंबई इंडियंस ने अब तक सिर्फ एक जीत हासिल की है, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ घरेलू मैदान पर.
Lovely to meet 𝙏𝙝𝙚 𝙇𝙤𝙧𝙙 & 𝙈𝙧. 𝙆𝙝𝙖𝙣 😂💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #LSGvMI [Rohit Sharma] pic.twitter.com/pTDdh0Uwh1
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 3, 2025
मुंबई का सीजन में खराब दौर जारी
मुंबई चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ दो मैचों में हार गया है. एलएसजी ने भी अपने घरेलू हालात पर असंतोष जताया है और उनके मेंटर जहीर खान ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद लखनऊ के क्यूरेटर की खुलेआम आलोचना की थी. रोहित इस साल आईपीएल में अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. अब तक उन्होंने 13, 8 और 0 रन बनाए हैं, जो दो मैचों में आसान आउट होने और तीसरे मैच में मोहम्मद सिराज की शानदार गेंद पर आउट होने के कारण हुआ है. Rohit Sharma and Shardul Thakur banter goes viral
मुंबई के बल्लेबाजी कोच ने रोहित की तारीफ की
हालांकि, मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच ने जोर देकर कहा कि वे अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी के फॉर्म को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से पोलार्ड ने कहा, ‘मैं अंडर-19 क्रिकेट से रोहित के साथ खेल रहा हूं और उन्होंने अलग-अलग परिस्थितियों और खेल के अलग-अलग प्रारूपों में अपना नाम बनाया है और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया है.’ उन्होंने कहा, ‘वह अपने आप में खेल के दिग्गज हैं.’ उन्होंने कहा, ‘ऐसा समय भी आता है जब आप कुछ कम स्कोर बनाते हैं. उन्होंने एक व्यक्ति के रूप में यह अधिकार अर्जित किया है कि वे अब अपने क्रिकेट का आनंद लें और कुछ स्थितियों में दबाव में न आएं. इसलिए कुछ कम स्कोर के आधार पर उनका मूल्यांकन नहीं किया जाना चाहिए. क्रिकेट में हम जानते हैं कि हम सफल होने से अधिक असफल होते हैं और मुझे यकीन है कि जब वह हमें बड़ा स्कोर देंगे तो हम उनकी प्रशंसा करेंगे.’
ये भी पढ़ें…
‘अधिक पैसे मिले तो…’ धमाकेदार पारी के बाद बरसे वेंकटेश अय्यर, आलोचकों को जमकर सुनाया
बीच IPL नीता अंबानी ने खरीद लिया KK का ये सितारा, इसी सीजन खेलता आएगा नजर
जहीर खान से मिलने पहुंचे रोहित शर्मा, बीच में मिले ‘लॉर्ड’, फिर हुई गजब की नोकझोक