IPL 2025: SRH के खिलाफ जीता KKR, अय्यर और रिंकू सिंह ही नहीं, रहाणे ने इन दो खिलाड़ियों को भी दिया क्रेडिट
IPL 2025 KKR vs SRH: आईपीएल 2024 की दो फाइनलिस्ट टीमें इस सीजन में पहली बार सामने थीं. 3 अप्रैल को हैदराबाद के होम ग्राउंड में खेले गए मैच में एक समय लगा कि सनराइजर्स बदला लेगा, लेकिन एकबार फिर वही दोहराव हुआ. केकेआर ने सनराइजर्स को फिर करारी शिकस्त दी. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पर मिली 80 रन की धमाकेदार जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम के प्रदर्शन पर संतोष जताया और इस मुकाबले को सीजन के लिए निर्णायक मोड़ बताया. रहाणे ने कहा कि यह मैच उनकी टीम के लिए सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि आत्मविश्वास वापस पाने और टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने का एक सुनहरा मौका था. Kolkata Knight Riders vs SunRisers Hyderabad.
मैच के बाद रहाणे ने कहा, “यह मुकाबला हमारे लिए बेहद जरूरी था. सिर्फ जीतना ही नहीं, बल्कि बड़े अंतर से जीतना अहम था. हम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन टॉस हार गए, इसलिए पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी.” रहाणे ने बताया कि टीम की रणनीति शुरुआत में विकेट बचाने और बाद में आक्रामक बल्लेबाजी करने की थी. उन्होंने कहा, “जब दो विकेट जल्दी गिर गए तो बात हुई कि पारी को संभालना होगा ताकि मध्य और डेथ ओवर्स में तेजी से रन बनाए जा सकें. हमने अपनी पिछली गलतियों से बहुत कुछ सीखा है और इस मैच से भी बतौर बल्लेबाजी यूनिट कई सबक मिलेंगे.” Ajinkya Rahane statement after beating SRH.
केकेआर ने शुरुआत में ही 16 रन पर दो विकेट गंवा दिए, उसके बाद रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की, जिससे बाद के बल्लेबाजों को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने का मौका मिला. वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह की धमाकेदार साझेदारी की तारीफ करते हुए रहाणे बोले, “जब वेंकटेश और रिंकू बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हमारा लक्ष्य था कि आखिरी 30 गेंदों में 50-60 रन बनाए जाएं. हम चाहते थे कि पहले 15 ओवर तक संयम से खेलें और फिर अंत में बड़े शॉट्स लगाएं. हमें लगा था कि 170-180 का स्कोर अच्छा होगा, लेकिन इन दोनों ने स्कोर को उससे भी आगे पहुंचा दिया.”
गेंदबाजों के प्रदर्शन पर बात करते हुए रहाणे ने कहा, “हमारे पास तीन बेहतरीन स्पिनर हैं. अफसोस कि मोईन अली उपलब्ध नहीं था, लेकिन सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की. वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा ने भी काफी बढ़िया प्रदर्शन किया, इसका श्रेय उन्हें भी जाता है.”
IPL 2025 KKR vs SRH मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल का हाल
KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाए, जवाब में SRH की टीम सिर्फ 120 रन पर सिमट गई. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली धमाकेदार जीत ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की किस्मत पलट दी है. अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में मैदान में उतरी कोलकाता की टीम इस मुकाबले से पहले अंक तालिका में सबसे नीचे, यानी 10वें स्थान पर थी. लेकिन 80 रन की बड़ी जीत के साथ टीम ने शानदार वापसी करते हुए सीधे पांच पायदान की छलांग लगा दी और अब वह पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. कोलकाता के खाते में अब कुल 4 अंक हो गए हैं और उनका नेट रनरेट +0.070 पर पहुंच गया है.
दूसरी ओर, यह हार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दोहरी चोट की तरह साबित हुई. न सिर्फ उन्हें मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, बल्कि अंक तालिका में उनकी स्थिति भी बिगड़ गई. पहले 8वें पायदान पर मौजूद हैदराबाद की टीम अब फिसलकर सबसे नीचे 10वें स्थान पर पहुंच गई है, जहां पहले केकेआर थी. SRH के पास अब तक एक जीत और तीन हार के साथ केवल 2 अंक हैं, और उनका नेट रनरेट गिरकर -1.612 हो गया है.
‘पिच अच्छी थी, लेकिन…’ केकेआर के खिलाफ मैच गंवाने के बाद बोले पैट कमिंस, हार के कारणों को गिनाया
कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह को गिफ्ट की 50 नंबर की जर्सी, हासिल की एक बड़ी उपलब्धि