EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पिछले सीजन के फाइनलिस्ट आमने-सामने, केकेआर के खिलाफ पहले गेंदबाजी करेगी सनराइजर्स, प्लेइंग XI



IPL 2025 KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामनें हैं. कोलकाता के इडेन गार्डन्स में सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. केकेआर को अपने होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला है. सनराइजर्स की मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप के खिलाफ केकेआर को एक बड़ा स्कोर पोस्ट करना होगा. इस टीम ने अपने शुरुआती मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ 286 का स्कोर बनाया था और राजस्थान को 242 रन पर रोक दिया था. हालांकि उसके बाद सनराइजर्स एक भी मुकाबला जीत नहीं पाया है. Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad Playing XI

कामिंडू मेंडिस करेंगे आईपीएल डेब्यू

टॉस जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यह एक अच्छी सतह लगती है, लेकिन मैं पिच को पढ़ने में बहुत खराब हूं. उन्होंने पिछले साल फाइनल में हमें मात दी, लेकिन दोनों पक्षों में थोड़ा बदलाव हुआ है. हमने अपनी बल्लेबाजी के बारे में बात की है. हम आक्रामक रहते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन हम लापरवाह नहीं हो सकते. ट्रैविस हेड अद्भुत रहा है, किसी भी स्थिति से विचलित नहीं होता. समन्वय महत्वपूर्ण है, लेकिन हमारे पास एक स्पष्ट विचार है.’ कामिंडू मेंडिस सनराइजर्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू करेंगे.

जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी केकेआर

पहले बल्लेबाजी मिलने पर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, ‘अच्छा लग रहा है, मैं पिच से वाकई खुश हूं, हम भी पहले गेंदबाजी करते. यह हमारे स्पिनरों के लिए अनुकूल होगा, घरेलू मैदान पर आपको वह मिलना चाहिए जो आप चाहते हैं, लेकिन हमें बल्लेबाजी करते समय स्थिति का जल्दी से आकलन करना होगा. हम साथ बैठे, चर्चा की कि हम कैसे बेहतर हो सकते हैं, लेकिन यह एक लंबा टूर्नामेंट है और यह एक बुरा दिन था. मोईन अली स्पेंसर जॉनसन की जगह पर आए हैं. सभी योजनाओं के बावजूद, हमें मैदान पर आकर अच्छा प्रदर्शन करना होगा.’

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) : अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), कामिंडू मेंडिस, सिमरजीत सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी.
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट : अभिनव मनोहर, जयदेव उनादकट, ट्रैविस हेड, राहुल चाहर, वियान मुल्डर.
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन) : क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह.
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट : मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल लवनिथ सिसौदिया.

ये भी पढ़ें…

विराट की प्राइवेट पार्टी में दिखा सीएसके फैन, फिर कोहली ने जो किया- शर्मा गया शख्स

उफ्फ! केवल 1 रन, सहवाग वाली उपलब्धि पर मिचेल हे की साझेदारी पाकिस्तान के खिलाफ कीवी बल्लेबाज ने रचा इतिहास

ऐसे ही नहीं हारा लखनऊ, जहीर खान की शिकायत सुनिए, बताया- क्यूरेटर ने किया खेला