IPL 2025 KKR vs SRH: बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद शानदार और धारदार गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से हरा दिया है. हैदराबाद की यह लगातार तीसरी हार है, जबकि केकेआर ने हार का क्रम तोड़ दिया है. हाल के दिनों में क्रिकेट प्रेमियों और विशेषज्ञों के बीच इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि कई मैदानों पर पिच घरेलू टीमों के लिए अनुकूल साबित नहीं हो रही है. कुछ स्थानों पर बल्लेबाजों को मुश्किल हो रही थी, तो कहीं गेंदबाजों को फायदा नहीं मिल रहा था. लेकिन आज केकेआर ने इन सभी चर्चाओं को दरकिनार करते हुए दिखा दिया कि सही रणनीति और परिस्थितियों का फायदा उठाकर वे किसी भी टीम को धूल चटा सकते हैं. Kavya Maran Sunrisers Hyderabad lost again KKR defeated by 80 runs
पिच का पूरा फायदा केकेआर के गेंदबाजों ने उठाया
आज पिच पर गेंद थोड़ा रुक रही थी, जिसने केकेआर के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती दी और विरोधी टीम को परेशान किया. मैच का एक निर्णायक पल 16.4वें ओवर में आया, जब आंद्रे रसेल ने हर्षल पटेल को पवेलियन की राह दिखाई. रसेल ने ऑफ स्टंप के बाहर एक धीमी गति की गेंद फेंकी, जो बैक ऑफ लेंथ थी. हर्षल ने इसे जोर से हिट करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले के ऊपरी किनारे से लगकर हवा में उछल गई. रसेल ने खुद इस कैच को कॉल किया और आराम से इसे लपक लिया. हर्षल पटेल 5 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए.
After impressing with the bat and in the field, #KKR 𝙬𝙖𝙡𝙩𝙯𝙚𝙙 their way to a handsome 80-run victory at home 😌💜
Scorecard ▶ https://t.co/jahSPzdeys#TATAIPL | #KKRvSRH | @KKRiders pic.twitter.com/Ne4LJhXNP4
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2025
हैदराबाद को बल्लेबाजी में संभलने का मौका नहीं मिला. पावर प्ले में ही टीम ने अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे ट्रैविस हेड बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. वह 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद 2 रन बनाकर अभिषेक शर्मा और दो ही रन बनाकर ईशान किशन भी पवेलियन लौट गए. हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 33 रन विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने बनाए. पूरी टीम 16.4 ओवर में 120 के स्कोर पर आउट हो गई.
केकेआर ने हैदराबाद को दिया था 201 रनों का लक्ष्य
इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद केकेआर ने वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी के अर्धशतकों की मदद से 200 का स्कोर खड़ा किया. रिंकू सिंह पहली बार फॉर्म में दिखे और उन्होंने 17 गेंद पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन जोड़े. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी 38 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. शुरुआत में अपने दो विकेट गंवा चुकी केकेआर ने शानदार वापसी की और मेहमान टीम को 201 रनों का लक्ष्य दिया, जो काफी साबित हुआ.
ये भी पढ़ें…
विराट की प्राइवेट पार्टी में दिखा सीएसके फैन, फिर कोहली ने जो किया- शर्मा गया शख्स
उफ्फ! केवल 1 रन, सहवाग वाली उपलब्धि पर मिचेल हे की साझेदारी पाकिस्तान के खिलाफ कीवी बल्लेबाज ने रचा इतिहास
ऐसे ही नहीं हारा लखनऊ, जहीर खान की शिकायत सुनिए, बताया- क्यूरेटर ने किया खेला