IPL 2025 KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच नंबर 15 में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हो रहा है. सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. अपने होम ग्राउंड पर केकेआर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. मैच से पहले केकेआर के खिलाड़ियों ने अपने स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को सम्मानित किया और उन्हें एक विशेष जर्सी भेंट की गई, जिसपर 50 नंबर लिखा था. रिंकू गुरुवार को अपना 50वां आईपीएल मैच खेल रहे हैं. केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रिंकू को जर्सी भेंट की. आम तौर पर रिंकू सिंह 35 नंबर की जर्सी पहनते हैं. Kolkata Knight Riders gifted jersey number 50 to Rinku Singh
2021 में बेंच ही गर्म करते रह गए थे रिंकू सिंह
केकेआर ने तस्वीर पोस्ट कर उसके कैप्शन में लिखा, ’50 मैच, बेजोड़ प्रभाव.’ रिंकू आईपीएल 2018 की मेगा नीलामी में 80 लाख रुपये में केकेआर में शामिल हुए थे. उन्होंने आईपीएल 2018 में 4 मैच, 2019 में 5, 2020 में 1 मैच खेला और आईपीएल 2021 में बेंच पर बैठे रहे. केकेआर ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में रिंकू को 55 लाख रुपये में फिर से साइन किया. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2022 में 7 मैच और 2023 में 14 मैच खेले.
5️⃣0⃣ reasons to smile for Rinku 💜
A moment to cherish for Rinku Singh as he receives a special jersey ahead of his 50th #TATAIPL appearance for Kolkata Knight Riders 🙌#KKRvSRH | @KKRiders pic.twitter.com/DYh0xJkb3j
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2025
2023 आईपीएल के बाद रिंकू की हुई थी टीम इंडिया में इंट्री
आईपीएल 2023 में रिंकू की सफलता ने उन्हें कुछ महीने बाद भारत के लिए डेब्यू करने का मौका दिया. केकेआर ने आईपीएल 2025 की मेगा-नीलामी से पहले उन्हें 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया. वह आईपीएल 2017 में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. रिंकू सिंह इस सीजन में भी अब तक कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. 3 मैच में वह अब तक केवल 29 रन ही बना पाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 17 रन है.
2023 में शानदार रहा था रिंकू सिंह का प्रदर्शन
रिंकू सिंह का सबसे शानदार सीजन 2023 ही रहा है. उस सीजन में उन्होंने 14 मैच खेले और 149.53 के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए. उसी सीजन में उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े. उनके पूरे आईपीएल करियर में अब तक 4 ही अर्धशतक हैं. 2024 में रिंकू ने पूरे 15 मैच खेले और 168 रन बनाए. इसी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन बना था. अपने पूरे आईपीएल करियर में रिंकू ने 922 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें…
विराट की प्राइवेट पार्टी में दिखा सीएसके फैन, फिर कोहली ने जो किया- शर्मा गया शख्स
उफ्फ! केवल 1 रन, सहवाग वाली उपलब्धि पर मिचेल हे की साझेदारी पाकिस्तान के खिलाफ कीवी बल्लेबाज ने रचा इतिहास
ऐसे ही नहीं हारा लखनऊ, जहीर खान की शिकायत सुनिए, बताया- क्यूरेटर ने किया खेला