EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

लिविंगस्टोन और डेविड की विस्फोटक पारी, आरसीबी ने गुजरात को दिया 170 का टारगेट



RCB vs GT, IPL 2025: लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड की तूफानी पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 169 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसमें टीम को 8 झटका लगा. बेंगलुरु की ओर से लिविंगस्टोन ने 5 छक्कों और एक चौके की मदद से 40 गेंदों में 54 रन की पारी खेली. इसके अलावा टिम डेविड ने केवल 18 गेंदों में 3 चौकों और दो छक्कों की मदद से 32 रनों की पारी खेली. विकेट कीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने भी 21 गेंदों में 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली.

विराट कोहली ने किया निराश

आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने निराश किया. उन्होंने फिलिप साल्ट के साथ पारी की शुरुआत की. लेकिन जब टीम का स्कोर केवल 8 रन था, तब अरशद खान की गेंद पर कॉट प्रसिद्ध को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए. कोहली 6 गेंदों में एक चौके की मदद से केवल 7 रन बनाए. उसके बाद देवदत्त पडिक्कल भी 3 गेंदों में केवल एक चौका जड़कर 4 रन बनाकर आउट हो गए. आरसीबी को 42 के स्कोर पर 4 झटका लग चुका था. लेकिन लिविंगस्टोन, टिम डेविड और जितेश शर्मा की विस्फोटक पारी ने टीम को 169 के स्कोर तक पहुंचाया.

गुजरात टाइटंस की ओर से मोहम्मद सिराज ने चटकाए सबसे अधिक विकेट

गुजरात टाइटंस की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे अधिक विकेट चटकाए. उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए. जबकि साई किशोर ने 4 ओवर में 22 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया. अरशद खान, प्रसिध कृष्ण, और इशांत शर्मा ने एक-एक विकेट चटकाए.