IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 18वां सीजन जारी है. कई युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस और दिग्गजों को प्रभावित कर रहे हैं. वहीं कुछ दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनका प्रदर्शन फ्रेंचाइजी और क्रिकेट फैंस दोनों को हैरान कर देने वाला नजर आ रहा है. दरअसल, मेगा ऑक्शन और रिटेंशन में कई भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं,जिन्हें ऑक्शन में मोटी रकम मिली है. लेकिन वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे हैं. आइए इन खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
ऋषभ पंत
IPL के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत हैं. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अब तक की सबसे बड़ी बोली 27 करोड़ रुपए लगाकर उन्हें अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जोड़ा था. हालांकि, वह फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं. लखनऊ ने 18वें सीजन में अभी तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें ऋषभ पंत ने सिर्फ 17 रन बनाए हैं. इस दौरान पंत ने पहले मैच में 0 रन पर आउट हो गए, दूसरे मुकाबले में 15 रन और तीसरे मैच में महज 2 रन ही बना सके. इसके अलावा, ऋषभ पंत लखनऊ की कप्तानी भी कर रहे हैं और टीम को 2 मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ रही है.
यह भी पढ़ें- एक हार और संजीव गोएनका फिर बरस पड़े! ऋषभ पंत की लगी क्लास, सोशल मीडिया ने मालिक को सुनाया
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी बल्लेबाज ने रचा वनडे क्रिकेट का नया इतिहास, 12वें नंबर पर उतरकर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
वेंकटेश अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा. रिटेंशन के दौरान KKR ने उन्हें नहीं रखा था. लेकिन नीलामी में बड़ा दांव खेला. हालांकि, अब तक के प्रदर्शन में वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं. तीन मैचों में अय्यर को सिर्फ दो बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने कुल 9 रन ही बनाए. इस दौरान पहले मैच में 6 रन बनाए, जबकि दूसरे मुकाबले में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया. इसके अलावा, तीसरे मैच में महज 3 रन जोड़ सके.
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन के तहत 16 करोड़ 30 लाख रुपये में MI फ्रेंचाइजी के साथ मिले, हालांकि, इस सीजन में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. पहले मैच में वे बिना खाता खोले आउट हो गए, दूसरे मैच में सिर्फ 8 रन बनाए, और तीसरे मुकाबले में 13 रन ही जोड़ सके. कुल मिलाकर उन्होंने IPL के 18वें सीजन में उन्होंने सिर्फ 21 रन ही बना पाए हैं.
रिंकू सिंह
रिंकू सिंह अब तक IPL में सिर्फ लाखों में खेल रहे थे, लेकिन आईपीएल 2025 के रिटेंशन में KKR ने उन पर भरोसा जताते हुए 13 करोड़ रुपये दिए. जब वे कम रकम में खेल रहे थे, तब करोड़ों के खिलाड़ियों जैसी पारियां खेल रहे थे, लेकिन इस सीजन में उनका फॉर्म गिरा हुआ नजर आ रहा है. तीन मैचों की दो पारियों में वे सिर्फ 29 रन ही बना सके, जबकि एक पारी में 12 रन और दूसरी में 17 रन ही बना पाए.
यशस्वी जायसवाल
राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. लेकिन IPL 2025 में अब तक उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं. तीन मैचों में वे कुल 34 रन ही बना पाए हैं. पहले मैच में महज 1 रन पर आउट हो गए, दूसरे मैच में 29 रन बनाए, लेकिन तीसरे मुकाबले में फिर से सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
यह भी पढ़ें- रिजवान ब्रिगेड की लगातार पांचवीं हार, न्यूजीलैंड ने फिर पाकिस्तान को धोया, दूसरे वनडे में हराकर सीरीज कब्जाई