टेस्ट डेब्यू में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर छक्का लगाने वाले सैम कोंस्टास को मिला ऑस्ट्रेलिया का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
Sam Konstas: विस्फोटक युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा 2025-26 सत्र के लिए अपना पहला केंद्रीय अनुबंध मिला है. इस अनुबंध के दौरान ही उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ एशेज खेलने का मौका मिलेगा. 19 वर्षीय कोंस्टास ने भारत के खिलाफ मेलबर्न बॉक्सिंग डे टेस्ट में तब सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना करते हुए 65 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 60 रन की यादगार पारी खेली. कोंस्टास मंगलवार को जारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की अनुबंधित सूची में शामिल 23 पुरुष खिलाड़ियों में से एक हैं. Sam Konstas gets Australia central contract
मैथ्यू कुहनेमैन भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में
ऑस्ट्रेलिया के चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा, ‘सैम में हम एक ऐसे युवा खिलाड़ी की संभावना देखते हैं जो प्रथम श्रेणी स्तर पर और अंतर्राष्ट्रीय माहौल में विकास करना जारी रखेगा.’ सूची में एक और नया नाम बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन का भी है , जो इस वर्ष की शुरुआत में श्रीलंका में 2-0 की टेस्ट जीत में 16 विकेट लेकर सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे थे. इसके बाद मैच अधिकारियों ने 28 वर्षीय खिलाड़ी की गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया, लेकिन बाद में ब्रिसबेन के राष्ट्रीय क्रिकेट केंद्र में परीक्षण के बाद उन्हें क्लीन चिट दे दी गई.
Congratulations to Sam Konstas, Matt Kuhnemann and Beau Webster who are all new additions to the men’s contract list 👏 pic.twitter.com/J1IQE0Y4id
— Cricket Australia (@CricketAus) April 1, 2025
बेली ने कहा, ‘मैट ने श्रीलंका में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और हमारा मानना है कि वह अगले 18 महीनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.’ ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर , जिन्होंने सिडनी में पांचवें भारतीय टेस्ट में अपने टेस्ट पदार्पण में 57 रन बनाए थे और फिर दूसरी पारी में विजयी रन बनाए थे, को पिछले सत्र के दौरान अनुबंधित सूची में अपग्रेड किए जाने के बाद बरकरार रखा गया है. 31 वर्षीय यह खिलाड़ी मध्यम तेज या ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकता है. बेली ने कहा, ‘ब्यू के मामले में, उन्होंने टेस्ट स्तर पर बल्ले और गेंद से काफी सहजता दिखाई है और क्षेत्ररक्षण में अतिरिक्त आयाम जोड़ा है और टीम के संतुलन को बढ़ाया है.’ ऑस्ट्रेलिया जून में लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से खेलेगा, जिसके बाद वेस्टइंडीज में तीन टेस्ट मैच होंगे. पांच एशेज टेस्ट मैचों में से पहला टेस्ट नवंबर में पर्थ में होगा.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अनुबंधित पुरुष खिलाड़ी 2025-26
जेवियर बार्टलेट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, झाई रिचर्डसन, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, एडम जम्पा.
ये भी पढ़ें…
15 साल और 300+ मैच, ओलंपिक में हैट्रिक, उपलब्धियों से भरा कैरियर; वंदना कटारिया ने लिया संन्यास, भावुक पोस्ट में बताया कारण
Dream 11 Co-founder Education: जिसने दिया ड्रीम 11 शुरू का आइडिया, वो भावित सेठ खुद कितने पढ़े लिखे
BCCI सेंट्रल कांट्रैक्ट अपडेट: विराट-रोहित को ए+, क्या श्रेयस की होगी वापसी? रिपोर्ट