Ravindra Jadeja: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों में दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं. तीसरा टेस्ट दोनों के बीच ड्रॉ रहा. लेकिन बीते दो टेस्ट मैचों में दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर काफी गहमागहमी का माहौल बन गया. तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें मेलबर्न पहुंच चुकी हैं. लेकिन मेलबर्न एयरपोर्ट पर विराट कोहली के साथ शुरू हुआ विवाद अब रवींद्र जडेजा तक आ पहुंचा है. जडेजा चौथे टेस्ट से पहले प्रेस कांफ्रेंस में भाग ले रहे थे, उसी समय ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
मेलबर्न टेस्ट से पहले टीम इंडिया प्रैक्टिस सेशन में व्यस्त है. इसी तरह आज इस सेशन के बाद बीसीसीआई की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जो विशेष रूप से भारतीय पत्रकारों के लिए थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की लोकल मीडिया ने भी इसमें भाग लिया. जडेजा ने इस दौरान सभी भारतीय पत्रकारों के सवाल का जवाब दिया, जो ज्यादातर भारतीय भाषा में थे. ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों के सवाल को जडेजा ने टाल दिया और उस पर कोई जवाब नहीं दिया. भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर मौलिन पारेख से कंगारू मीडिया ने स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की लेकिन लोकल मीडिया ने बवाल करना शुरू कर दिया. ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने कहा कि क्या अंग्रेजी में एक सवाल नहीं ले सकते? मौलिन पारेख ने साफ करते हुए कहा कि इस प्रेस कांफ्रेंस को इंडियन मीडिया के लिए ही आयोजित किया गया था. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रवींद्र जडेजा ने तीसरे टेस्ट में शानदार 77 रन की पारी खेली थी. उनकी इस पारी का बदौलत भारत फॉलोऑन टालने में सफल रहा था. ऑस्ट्रेलिया में विराट के बाद जडेजा को निशाना बनाना और पक्षपात करने का आरोप लगाकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने नया शिगूफा छेड़ दिया है. विराट के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पर 7 न्यूज चैनल की महिला पत्रकार ने बदसलूकी की थी और अब जडेजा के साथ यह व्यवहार कंगारू मीडिया का भारतीय दल को परेशान करने का तरीका ही लगता है. जडेजा ने आज अश्विन के रिटायरमेंट पर कहा कि उन्हें रिटायरमेंट के बारे में केवल 5 मिनट पहले पता चला. मैंने उनके साथ इतने सालों तक खेला है, वे ऑनफील्ड मेंटर की तरह थे…. उनके जाने के बाद हमें आगे के बारे में सोचना ही है. अब युवाओं के लिए मौका भी है, अब उनके लिए जगह बनेगी.
एयरपोर्ट पर भड़के कोहली, बच्चों की फोटो लेने पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को सुनाई खरी-खोटी
बुरे फंसे उथप्पा, गंभीर आरोप में जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, पुलिस बोली घर पर नहीं, जानें क्या है मामला